UP DElEd Result 2025 Link OUT: ऐसे सब अभ्यर्थी जो उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकरण कार्यालय द्वारा आयोजित की गई UP DElEd के कोर्स को कर रहे हैं उनके लिए बड़ी खबर आ रही है | क्योंकि की ओर से विभिन्न बातों के अंतर्गत द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम आधिकारिक तौर पर घोषित कर दिया गया है | यूपी डीएलएड सेकंड और फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षाओं का रिजल्ट देखने के लिए इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़ाना चाहिए |

जहां हम आपको डीएलएड द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर रिजल्ट 2025 डाउनलोड करने के लिए विभाग की ऑफिशल वेबसाइट btcexam.in और updeled.gov.in के माध्यम से डिजिटल मार्कशीट और रिजल्ट परिणाम जानने की प्रक्रिया से रूबरू कर आएंगे | वेबसाइट पर ही विद्यार्थी द्वारा अपने रोल नंबर और अन्य लोगों विवरण दर्ज करके 2nd Semester Result और 4th Semester Result Marksheet आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है |
UP DElEd 2nd, 4th Result 2025: यूपी डीएलएड रिजल्ट का ओवरव्यू
नीचे हम आपको बताएंगे यूपी DElEd 2nd सेमेस्टर की परीक्षाओं का आयोजन 3 से 5 अप्रैल 2025 तक आयोजित किया गया था | यूपी DElEd 4th सेमेस्टर की परीक्षाओं का आयोजन 7 से 9 अप्रैल 2025 तक हुआ था | इसके संबंध रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट btcexam.in पर घोषित कर दिया गया है | इन परीक्षाओं में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपना रोल नंबर और जन्म तिथि की मदद से अपने परीक्षा का परिणाम खुद से चेक कर सकते हैं | इस आर्टिकल में दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिए आप आसानी से यूपी डीएलएड 2025 मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं |
Description | Information |
---|---|
Name of the Exam | UP DElEd |
Semester | 2nd and 4th Semester |
Exam Dates | 3–5 April (2nd Semester), 7–9 April (4th Semester) |
Result Date | 9 July 2025 |
Result Mode | Online |
State | Uttar Pradesh |
Official Website | updeled.gov.in / btcexam.in |
btc exam.in Result 2025 Direct Link डाउनलोड करें
ऐसे सभी छात्र-छात्राएं परीक्षा नियामक प्राधिकरण (UP Exam Regulatory Authority) के ऑफिसियल वेबसाइट पर डीएलएड द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट 2025 आधिकारिक तौर पर घोषित हो चुका है | परीक्षा में शामिल हुए सभी अभ्यर्थियों को अपना रिजल्ट देखने के लिए login डिटेल दर्ज कर कर डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड किया जा सकता है |
वैसे आप सभी को पता होगा यूपी डीएलएड 2nd और 4th सेमेस्टर की परीक्षाएं 3 अप्रैल से 9 अप्रैल के बीच संचालित हुई थी | ऐसे में इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले विद्यार्थी अपने परिणाम ऑफिशल btcexam.in और updeled.gov.in वेबसाइटके माध्यम से ही देख सकेंगे |
UP DElEd Result 2025 रोल नंबर यूज़रनेम से परीक्षा रिजल्ट
यहां नीचे हम आपको बताएंगे कि आप कैसे btc exam.in Result 2025 Direct Link के माध्यम से यूपी डीएलएड रिजल्ट 2025 का परीक्षा परिणाम जिसमें दूसरे और चौथे सेमेस्टर का रिजल्ट चेक कर सकेंगे | इसके लिए आप सभी को [btcexam.in] या [updeled.gov.in] ऑफिशल वेबसाइट पर विकसित करना होगा |
जहां आप अपने मार्कशीट प्राप्त करने के लिए आपको अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके पोर्टल में लोगों होना होगा | अपना परिचय परिणाम देखने के लिए रोल नंबर यूजर नेम के रूप में और जन्मतिथि पासवर्ड के रूप में दर्ज करना होगा | जन्मतिथि को पासवर्ड के रूप में दर्ज करने के लिए इसका DD-MM-YYYY प्रारूप में दर्ज करना होगा |
updeled.gov.in result | पास और फेल प्रशिक्षु की संख्या
नीचे आप जानेंगे कि यूपी डीएलएड 2023 बैच के लिए द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाओं में कुल 36 प्रतिशत प्रशिक्षु अभ्यर्थी फेल हो गए हैं | जहां ,60,405 में से 1,60,159 ने परीक्षा मैं भाग लिए थे | जिनमें से फिलहाल 1,02,408 अभ्यर्थी पास हुए हैं जबकि 57,691 फेल हो चुके हैं | इसके अलावा 246 अनुपस्थित रहे और 44 का रिजल्ट अभी कंप्लीट रूप से जारी नहीं हुआ है जिसमें 13 का रिजल्ट रोका गया है और तीन नकल करते हुए पकड़े गए हैं |
यूपी डीएलएड 2022 बैच रिजल्ट: चौथे सेमेस्टर में 57,415 पंजीकृत हुए थे जिनमें 45,528 (79%) पास और 11,814 (20.58%) फेल हो चुके हैं | इसके अलावा इनमें भी 31 अनुपस्थित थे और 34 का परिणाम अधूरा है और 6 का रिजल्ट रोक लिया गया है तथा दो नकल करते हुए पकड़े गए थे |
UP DELED Exam Result 2025 का रिजल्ट डाउनलोड करना सीखे
ऐसे सभी उम्मीदवार जो यूपी डीएलएड परीक्षा परिणाम देखना चाहते हैं उन्हें UP DELED Exam की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर परीक्षाओं का परिणाम देख सकते हैं ऑफिशल वेबसाइट पर आने के उपरांत नीचे बताई गई निम्नलिखित स्टेप को पूरा करके अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं:
- सबसे पहले अभ्यर्थियों को btcexam.in पोर्टल को ओपन करना होगा |
- ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज पर परीक्षा क्षेत्र में जाना होगा और रिजल्ट विकल्प का चयन करें |
- तत्पश्चात उपलब्ध सूची में से कोर्स और सेमेस्टर का चुनाव करके आगे बढ़े |

- उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर नामांकन वर्ष नामांकन संख्या दर्ज करके परीक्षा परिणाम देखें बटन पर क्लिक करना होगा |
- इसी कारण में जैसे ही आप परीक्षा परिणाम लिंक पर क्लिक करेंगे आपके स्क्रीन पर UP DELED Exam Result 2025 डिटेल दिखाई देगा |
- वहीं मौजूद परीक्षा परिणाम पीडीएफ फॉरमैट डाउनलोड करने का विकल्प दिखाई देगा |
- किसी पृष्ठ पर आपको रैंक सूची और मार्कशीट डाउनलोड करने का विकल्प और उसे प्रिंट आउट निकालने का विकल्प दिया जाएगा |
UP DElEd Marksheet 2025 क्या होगा शामिल
नीचे हम आपको उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकरण की ऑफिशल वेबसाइट के जरिए UP DElEd Result 2025 की मार्कशीट को डाउनलोड करने के उपरांत उसे मार्कशीट पर उपलब्ध महत्वपूर्ण जानकारी नीचे आप देख सकते हैं जहां आपको UP DElEd Marksheet 2025 में उपलब्ध जानकारी के अनुसार साथी इसका पीडीएफ फाइल भी डाउनलोड कर सकते हैं जिस पर नीचे जानकारी उपलब्ध होंगे:
- Student Name
- Registration Number
- Course Name
- Total Marks
- Obtained Marks
- Subject/Course Code
- Subject/Course Name
- Result Status (Pass/Fail)
- Maximum Marks
- Total Marks Obtained
- Result Declaration Date
updeled.gov.in result Link | यहां क्लिक करें |
updeled.gov.in result Link 2 | यहां क्लिक करें |
Results hindi home page | यहां क्लिक करें |
UP DElEd Result 2025 कौन सा सेमेस्टर हुआ घोषित?
ऑफिशल वेबसाइट पर फिलहाल यूपी डीएलएड द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट हुआ है घोषित |
btc exam.in Result 2025 Direct Link क्या है?
यूपी डीएलएड 2025 का रिजल्ट सेमेस्टर वाइज देखने के लिए अभ्यर्थियों को btcexam.in और updeled.gov.in जाना होगा|
यूपी डीएलएड द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट 2025 का लोगों डिटेल क्या होगा?
अभ्यर्थियों को अपना रिजल्ट देखने के लिए रोल नंबर यूजरनेम के तौर पर इस्तेमाल करेंगे और पासवर्ड के रूप में जन्मतिथि (DD-MM-YYYY प्रारूप में) उपयोग करेंगे |