WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

UGC NET June 2025 Result Links Active: UGC NET June परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों के लिए National Testing Agency – UGC NET द्वारा ट्विटर हैंडल पर UGC NET जून 2025 परिणाम तिथि को ऑफिशियल पर घोषित कर दिया है |

उम्मीदवारों को NTA की ऑफिशल पोर्टल ugcnet.nta.ac.in जाकरहैकर परीक्षा परिणाम की जांच करनी होगी | UGC NET June 2025 scorecards Download लिंक को फिलहाल 22 जुलाई 2025, दिन मंगलवार के दिन जारी किया जाएगा | UGC NET परीक्षाओं का आयोजन जून महीने की 25 से 29 जून के बीच आयोजित की गई थी |

UGC NET June 2025 Result Links Active

यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों की सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करना होगा | इसी क्रम में ओबीसी, एनसीएल, एससी, एसटी, दिव्यांगजन और ट्रांसजेंडर श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए उत्तीर्ण अंक जो की आवश्यक है 35% निर्धारित किया गया है | इन परीक्षाओं के अंतर्गत सहायक प्रोसेसर पदों, जूनियर रिसर्च फैलोशिप (जेआरएफ) और पीएचडी कार्यक्रमों में दाखिला लेने के लिए पात्रता का आकलन करने के लिए आयोजित की जाती है |

Contents

UGC NET June 2025 Result – Overview

🔹 Details📌 Information
Exam NameUGC NET June 2025
Conducting BodyNational Testing Agency (NTA)
Exam Dates25 June to 29 June 2025
Result Date22 July 2025 (Tuesday)
Result TimeTo be announced (via official NTA tweet)
Official Websitehttps://ugcnet.nta.ac.in
Scorecard AvailabilityDigital scorecards available for download from 22 July 2025
Minimum Qualifying MarksGeneral: 40%OBC-NCL/SC/ST/PwD/Transgender: 35%
Purpose of ExamEligibility for Assistant ProfessorshipJunior Research Fellowship (JRF)Ph.D. program admissions
Exam FrequencyConducted twice a year – June and December

UGC NET जून 2025 परिणाम तिथि और समय

एनटीए के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के द्वारा अधिकारी तौर पर जानकारी देते हुए 22 जुलाई 2025 को ऑफिशियल तौर पर UGC NET June 2025 Result Links Active कर दिया जाएगा | फिलहाल ट्वीट में समय की कोई जानकारी नहीं दी गई | इसके अलावा यूजीसी नेट परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है जो की जून और दिसंबर महीने में होती है | UGC NET दिसंबर महीने में जूनियर रिसर्च फैलोशिप “जेआरएफ”, असिस्टेंट प्रोफेसरशिप और पीएचडी कार्यक्रम में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है |

UGC NET June 2025 Result ऑनलाइन कैसे जांच करें?

अगर आप भी यूजीसी नेट जून 2025 परीक्षा परिणाम ऑनलाइन जांच करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए निम्नलिखित जानकारी को अवश्य देखें:

  • उम्मीदवारों को सबसे पहले यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर विकसित करना होगा |
  • तत्पश्चात होम पेज पर मौजूद ‘यूजीसी नेट जून 2025 स्कोरकार्ड’ लिंक पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामने एक नया पृष्ठ खुलकर आएगी जहां लोगों करने हेतु आपको लोगों क्रेडेंशियल के तौर पर आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करनी होगी |
  • अब आपके सामने यूजीसी नेट का परीक्षा परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा |
  • भविष्य में आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु यूजीसी नेट जून स्कोरकार्ड स्कूल का डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट से करें |

FAQ: UGC NET June 2025 Result Links Active

UGC NET June 2025 का परिणाम कब जारी होगा?

UGC NET June 2025 का परिणाम 22 जुलाई 2025 (मंगलवार) को NTA की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जारी किया जाएगा।

UGC NET परीक्षा पास करने के लिए न्यूनतम कितने अंक आवश्यक हैं?

सामान्य वर्ग (General) के लिए न्यूनतम 40% अंक आवश्यक हैं।
OBC (NCL), SC, ST, PwD और ट्रांसजेंडर वर्ग के लिए न्यूनतम 35% अंक जरूरी हैं।

UGC NET परीक्षा का उद्देश्य क्या है?

यह परीक्षा असिस्टेंट प्रोफेसर, जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF), और पीएच.डी. प्रोग्राम में प्रवेश हेतु पात्रता निर्धारित करने के लिए आयोजित की जाती है।

UGC NET June 2025 – Important Links

🔹 लिंक विवरण (Link Description)🔗 डायरेक्ट लिंक (Direct Link)
आधिकारिक वेबसाइट (Official Website)https://ugcnet.nta.ac.in
परिणाम जांचने का लिंक (Check Result)Click Here to Check Result (Active from 22 July 2025)
स्कोरकार्ड डाउनलोड लिंक (Download Scorecard)Download UGC NET Scorecard
नोटिफिकेशन / सूचना बुलेटिनDownload Official Notification
हेल्पलाइन / सहायता संपर्कNTA Helpdesk
Results hindi Home https://resultshindi.com/