WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

TN Supplementary Results 2025: ऐसे सभी छात्र-छात्राएं जिन्होंने TN SSLC सप्लीमेंट्री परीक्षा में भाग लिया था उनका रिजल्ट 2025 ऑफिशल तौर पर ऑफिस हो चुका है | आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक 31 जुलाई 2025 को, टीएन एसएसएलसी सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2025 घोषित हो चुका है | ऐसे में छात्रों को एसएसएलसी/हायर सेकेंडरी प्रथम वर्ष सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2025 का परीक्षा परिणाम आज भी दोपहर में ऑफिशल वेबसाइट dge.tn.gov.in के माध्यम से जांच कर सकेंगे इसके अलावा अभ्यर्थी अपने डिजिटल मार्कशीट को भी डाउनलोड कर सकेंगे इसके संबंधित सभी जानकारी आप तक पहुंचाने जा रहे हैं |

TN Supplementary Results 2025

Contents

TN SSLC/ HSE प्रथम वर्ष पूरक परिणाम 2025

नीचे हम आपको तमिलनाडु बोर्ड कक्षा 10 और कक्षा 12 के पूरक परिणाम जो की 31 जुलाई 2025 को घोषित कर दिया गया है अब उम्मीदवारों द्वारा तमिलनाडु बॉर्डर की ऑफिशल वेबसाइट dge.tn.gov.in या tnresults.nic.in लिक के माध्यम से अपने परीक्षा परिणाम की जांच खुद से कर सकेंगे | इसके अलावा जूली 2025 को अंतिम प्रमाण पत्र की जांच भी कर सकते |

TN Supplementary Results 2025 – ओवरव्यू

टॉपिक विवरण
रिजल्ट जारी तिथि31 जुलाई 2025
कक्षाकक्षा 10 (SSLC) और कक्षा 11 (HSE +1)
परीक्षा बोर्डतमिलनाडु राज्य परीक्षा निदेशालय (DGE TN)
रिजल्ट देखने की वेबसाइटdge.tn.gov.intnresults.nic.inapply1.tndge.org
उपलब्ध दस्तावेज़– अंक विवरण (Marksheet)- प्रोविजनल सर्टिफिकेट (अनंतिम प्रमाणपत्र)
प्रिंट आउट कैसे निकालें?1. आधिकारिक वेबसाइट खोलें2. रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें3. पंजीकरण संख्या व DOB डालें4. परिणाम देखें व डाउनलोड करें
परिणाम में शामिल जानकारी– कुल अंक- उत्तीर्ण/अनुत्तीर्ण स्थितिविषयवार अंक- प्रमाणपत्र
जरूरी सूचनाअंतिम प्रमाण पत्र की जांच भी जुलाई 2025 से संभव
डाउनलोड के लिए जरूरी विवरण– रजिस्ट्रेशन नंबर- जन्मतिथि
परिणाम देखने का समयदोपहर बाद से वेबसाइट पर उपलब्ध

TN SSLC/ HSE प्रथम वर्ष पूरक परिणाम 2025 देखने की ऑफिशल पोर्टल

नीचे हम आपको कंपार्टमेंट परिणाम देखने और अंकों का विवरण तथा प्रोविजनल सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का ऑफिशियल लिंक और वेबसाइट की लिस्ट नीचे दे रहे हैं:

  • dge.tn.gov.in
  • tnresults.nic.in
  • apply1.tndge.org

TN SSLC/ HSE +1 सप्लीमेंट्री परिणाम 2025 प्रिंट आउट कैसे निकाले?

नीचे हम आपको तमिलनाडु बोर्ड कक्षा दसवीं और 11वीं के सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2025 का प्रिंट आउट कैसे निकालेंगे इसके संबंध स्टेप बाय स्टेप जानकारी देने जा रहे हैं |

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को DGE TN की आधिकारिक वेबसाइट अपने ब्राउज़र में खोलना होगा |
  • तमिलनाडु बॉर्डर की ऑफिशल वेबसाइट पर मौजूद SSLC/ HSE प्रथम वर्ष पूरक परीक्षा जुलाई 2025 अनंतिम प्रमाणपत्र वाले लिंक पर क्लिक करना होगा |
  • अब अपना पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि जानकारी दर्ज करनी होगी |
  • नीचे आपको सबमिट वाले बटन पर क्लिक करते ही स्क्रीन पर सप्लीमेंट्री परिणाम 2025 की जानकारी दिखाई देगी |
  • इसी पृष्ठ पर उम्मीदवारों को अंक विवरण और अनंतिम प्रमाण पत्र डाउनलोड करने का लिंक भी दिया गया होगा |

FAQ: TN Supplementary Results 2025

मैं TN SSLC/HSE+1 सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2025 कैसे देख सकता हूँ?

आप अपना रिजल्ट देखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
dge.tn.gov.in या tnresults.nic.in वेबसाइट खोलें।
“SSLC/HSE +1 Supplementary Result 2025” लिंक पर क्लिक करें।
अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
“Submit” पर क्लिक करें – आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा।
आप उसका प्रिंटआउट और प्रोविजनल सर्टिफिकेट भी यहीं से डाउनलोड कर सकते हैं।

क्या सप्लीमेंट्री रिजल्ट की मार्कशीट और सर्टिफिकेट अंतिम होते हैं?

नहीं, ऑनलाइन उपलब्ध होने वाले प्रोविजनल सर्टिफिकेट और डिजिटल मार्कशीट सिर्फ तात्कालिक उपयोग के लिए होते हैं (जैसे कि कॉलेज एडमिशन)।
अंतिम मूल प्रमाणपत्र (Original Certificate) की जांच और वितरण जुलाई के अंत या अगस्त 2025 में स्कूल या बोर्ड कार्यालय के माध्यम से किया जाएगा।