WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारत सरकार ने वृद्ध गरीब बुजुर्गों के लिए UP वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट 2025 (Old Age Pension Scheme) संचालित कर रही है। Sspy Up Pension Yojana योजना के अंतर्गत ऐसे गरीब बुजुर्ग लोगों को पेंशन प्रदान की जाती है। जिनकी आर्थिक स्थिति काफी कमजोर होती है।

इस up pension योजना के अंतर्गत तो उन्हें प्रतिमाह पेंशन के रूप में कुछ धन राशि सरकार द्वारा प्रदान की जाती है। इस धनराशि मे केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों की सहभागिता होती है। UP Old age pension, आज डिजिटलीकरण का जमाना है। और सरकार भी हर काम आसानी से जनता तक पहुंचाने के लिए लगभग सारे कार्यों को ऑनलाइन कर रही है।

Sspy Up Pension Yojana - UP Old age pension List In Hindi 2022, up pension,

इसी तरह यदि आप UP वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट 2025 लिस्ट 2025 (Old Age Pension Scheme) में अपना नाम या अपने बुजुर्ग माता पिता का नाम देखना चाहते हैं। या पता करना चाहते हैं कि आपके ग्राम पंचायत में कितने लोगों को पेंशन योजना का लाभ मिल रहा है।

तो आज हम आपको यहां पर बताने जा रहे हैं। कि आप अपने मोबाइल लेपटॉप से किस तरह ऑनलाइन UP वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट 2025 लिस्ट (Old Age Pension Scheme) देख सकते हैं।

UP पेंशन योजना लिस्ट 2025 – (up pension)

उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के असहाय गरीब नागरिकों के लिए वृद्धावस्था पेंशन योजना 2019 का संचालन कर रही है | इस up pension योजना का संचालन करने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के वृद्ध नागरिकों की आर्थिक मदद करना है | बहुत से ऐसे नागरिक हैं जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है | और उम्र के इस पड़ाव पर वह किसी काम को भी नहीं कर सकते जिससे उनकी आय हो सके |

ऐसे वृद्ध old age pension up 2025 नागरिकों को अपना जीवन चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है | रोज़मर्रा के खर्चे चलाने के लिए धन की व्यवस्था न हो पाने के कारण इनकी स्थित और दयनीय होती जाती है | इसलिए ऐसे गरीब वृद्ध नागरिकों की आर्थिक सहायता प्रदेश सरकार द्वारा वृद्धावस्था पेंशन योजना 2025 के माध्यम से की जाती है |

Sspy Up Pension Yojana | वृद्धावस्था पेंशन योजना 2025 में मिलने वाली धनराशी –

प्रदेश सरकार द्वारा वृद्धावस्था पेंशन योजना 25 में सरकार द्वारा पात्र नागरिकों को 1200 रुपये तिमाही की एक निश्चित धनराशी प्रदान की जाती है | एक बार  Sspy Up Pension Yojana  आवेदन स्वीकार करने के बाद यह धनराशी हर तिमाही पर पात्र नागरिकों के बैंक अकाउंट में डायरेक्ट भेज दी जाति है |

Sspy Up Pension Yojana लिस्ट 2025 लिस्ट (Old Age Pension Scheme) ऑनलाइन कैसे देखें –

UP वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट 2025 लिस्ट (Old Age Pension Scheme) को ऑनलाइन ही अपने मोबाइल या लैपटॉप पर देखने के लिए आपको नीचे बताए गए साधारण से स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

Old Age Pension Scheme list kaise dekhe 3
  • अब आपके सामने उत्तर प्रदेश के अंतर्गत आने वाले सभी जनपदों की लिस्ट खुलकर आ जाएगी। यहां पर आपको अपने जनपद का नाम सलेक्ट करना है। जैसे कि हमने उदाहरण के तौर पर Aligarh सेलेक्ट किया है। Sspy Up Pension Yojana,
Old Age Pension Scheme list kaise dekhe 2

Sspy Up Pension Yojana (उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट)

  • अगले स्टेप में आपको सेलेक्ट किए हुए जनपद के अंतर्गत आने वाले सभी विकासखंडो के नाम दिखाई पड़ेंगे। Sspy Up Pension Yojana
  • यहां आपको ग्रामीण और शहरी की तो अलग अलग सूचियां दिखाई पड़ेंगीं। इनमें से आपको अपने विकासखंड के नाम को सेलेक्ट करना है।
  • और उस पर क्लिक कर देना है।

old age pension up 2025

  • जैसे कि हम यहां पर Akrabad विकासखंड पर क्लिक करते हैं।
  • विकासखंड के नाम को पर क्लिक करने के old age pension up 2025  पश्चात आपके सामने उस विकास खंड के अंतर्गत आने वाली सभी ग्राम पंचायतों के नाम दिखाई पड़ेंगे।
  • इनमें से आपको अपने Sspy Up Pension Yojana ग्राम पंचायत का नाम सलेक्ट करना है। जैसे की हम यहां पर Akrabad ही सेलेक्ट करते हैं।
Old Age Pension Scheme list kaise dekhe

old age pension up 2025

  • जैसे ही आप अपने ग्राम पंचायत के नाम पर क्लिक करेंगे।
  • आपके सामने अपनी ग्राम पंचायत के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने वाले सभी पेंशनर सूची और कुल धनराशि दिखाई पड़ेगी। old age pension up 2024-25,
  • आपको कुल पेंशनर की संख्या पर क्लिक करना है।
  • जैसे की हम यहां 85 संख्या पर क्लिक करते हैं।
Old Age Pension Scheme kaise dekhe 6
  • जैसे ही आप कुल पेंशनरों की संख्या पर क्लिक करेंगे।
  • up pension आपके सामने आपके ग्राम पंचायत में UP वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट  (Old Age Pension Scheme) के अंतर्गत जितने भी व्यक्तियों को लाभ प्राप्त हो रहा होगा।
  • उनकी पूरी लिस्ट ओपन होकर आ जाएगी। इस लिस्ट के अंतर्गत आप अपना या अपने सगे-संबंधियों के नाम को चेक कर सकते हैं।
  • और उनकी पूरी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।

दोस्तों इस तरह से आप UP वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट 2025 (Old Age Pension Scheme) को ऑनलाइन अपने मोबाइल लेपटॉप या पीसी से देख सकते हैं। Sspy Up Pension Yojana यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगे तो अपने मित्रों सगे-संबंधियों की सहायता करने के लिए इस पोस्ट को Facebook, WhatsApp पर शेयर करें। साथ ही किसी भी प्रकार के सहायता के लिए नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें।

FAQ: old age pension up 2025

How old age pension is checked?

You have to visit the website of Uttar Pradesh Pension Scheme ‘http://sspy-up.gov.in/’. You will see various options on the website, from there you will also see the option of old age pension scheme.

When will pension come in 2025?

Old people will get Rs 800 per month under the scheme. Similarly, Rs 500 per month will also be given to widows and disabled women. The same person suffering from leprosy will get Rs 2500 per month as pension.

How to check pension from mobile?

First of all you have to open your mobile browser, after that you have to open this website https://sspy-up.gov.in/HindiPages/index_h.aspx (old age pension up 2024-25)

Which is the site of old age pension?

http://sspy-up.gov.in/index.aspx