WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

NIACL AO Bharti 2025: नमस्कार दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं एक ऐसी नौकरी के बारे में जो आपकी ज़िंदगी बदल सकती है।, New India Assurance एक पूरी तरह से सरकारी इंश्योरेंस कंपनी है जो 1919 में शुरू हुई थी और 1973 में नेशनलाइज़ कर दी गई। ये कंपनी देश भर में अपने ब्रांचेज़ के साथ काम कर रही है।

अब इस बार इन्होंने एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AO) के 550 पदों पर भर्ती निकाली है। ये पद दो कैटेगरी में हैं – जनरलिस्ट और स्पेशलिस्ट (जैसे अकाउंट्स, लीगल, आईटी, हेल्थ)

NIACL AO Bharti 2025

अगर आप ग्रेजुएट हैं और 21 से 30 साल के बीच के हैं, तो आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। फॉर्म भरने की प्रक्रिया 7 अगस्त 2025 से शुरू हो गई है और 30 अगस्त 2025 तक चलेगी। तो देर ना करें, ऑफिशियल वेबसाइट www.newindia.co.in पर जाकर फॉर्म भर लें।

Contents

NIACL AO Bharti 2025: Overview

विभाग का नामNew India Assurance Company Limited (NIACL)
पोस्ट का नामAdministrative Officer (AO) – Generalist/Specialist
कुल पद550
आवेदन शुरू7 अगस्त 2025
अंतिम तारीख30 अगस्त 2025
आवेदन तरीकाOnline (www.newindia.co.in)
आवेदन फीसGen/OBC: ₹850, SC/ST/PwD: ₹100
योग्यताग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन (60% जनरल, 55% आरक्षित)
परीक्षा तिथि (Phase 1)14 सितम्बर 2025
परीक्षा तिथि (Phase 2)29 अक्टूबर 2025
उम्र सीमा21 से 30 वर्ष (छूट नियमानुसार)
सैलरीलगभग ₹80,000/- प्रतिमाह
चयन प्रक्रियाPrelims + Mains + Interview

NIACL AO Bharti 2025: योग्यता

अगर आपने ग्रेजुएशन किसी भी सब्जेक्ट से किया है और मार्क्स सही हैं, तो Generalist के लिए अप्लाई कर सकते हो। Commerce वाले Accounts पोस्ट के लिए भी ट्राई कर सकते हैं।

पोस्ट का नामजरूरी पढ़ाई
Generalistकिसी भी विषय में ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन – 60% मार्क्स (SC/ST/PwD – 55%)
AccountsCA पास या कॉमर्स बैकग्राउंड से ग्रेजुएशन/PG – 60%

Age Limit – NIACL AO Bharti 2025

General कैटेगरी के लिए 21 से 30 साल उम्र होनी चाहिए। बाकी वर्ग वालों को छूट मिलेगी, जैसा ऊपर बताया गया है।

कैटेगरीउम्र सीमा में छूट
SC/ST5 साल
OBC3 साल
PwD10 साल
Ex-Servicemenसर्विस के साल + 3 साल (अधिकतम 45 तक)

NIACL AO Bharti Ke liye आवेदन फीस

फॉर्म ऑनलाइन भरना है और फीस भी ऑनलाइन ही जमा करनी है। चालान-वालन नहीं लगेगा।

कैटेगरीफीस
General/OBC₹850/-
SC/ST/PwD₹100/-

NIACL AO चयन प्रक्रिया

पहले एक हल्का टेस्ट होगा (Prelims), फिर मेन एग्जाम और फिर इंटरव्यू। तीनों स्टेप में अच्छा करना पड़ेगा।

स्टेजक्या-क्या होगा?
Phase 1 (Prelims)MCQ Test – इंग्लिश, रीजनिंग, क्वांटिटेटिव (60 मिनट)
Phase 2 (Mains)ऑब्जेक्टिव + डिस्क्रिप्टिव (2.5 घंटे)
इंटरव्यूफाइनल सेलेक्शन के लिए

सैलरी कितनी मिलेगी? |NIACL AO Recruitment 2025

NIACL AO की बेसिक सैलरी ₹50,925/- है, लेकिन बाकी अलाउंस मिलाकर मेट्रो सिटी में करीब ₹80,000/- महीना मिलता है। ऐसी पक्की नौकरी, जहां महीने की कमाई भी अच्छी हो और रुतबा भी बने, हर किसी का सपना होता है।

NIACL AO 2025 में आवेदन कैसे करें?

अंतिम तारीख: 30 अगस्त 2025 से पहले फॉर्म भर लें!!

1 Step. रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

  1. सबसे पहले जाएं ऑफिशियल वेबसाइट पर: newindia.co.in
  2. “Recruitment” सेक्शन में जाएं और NIACL AO 2025 का लिंक खोलें
  3. नीचे “APPLY ONLINE” बटन पर क्लिक करें
  4. New Registration” पर क्लिक करके अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल ID डालें
  5. स्क्रीन पर आपको एक Registration Number और Password मिलेगा – उसे नोट कर लें
  6. अब लॉगिन करके आगे का फॉर्म भरना शुरू करें

2 Step. जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें

फॉर्म भरते समय नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट्स स्कैन करके अपलोड करने होंगे:

डॉक्यूमेंटडिटेल्स
फोटो200×230 पिक्सल, 20kb-50kb
सिग्नेचरब्लैक इंक से, छोटे अक्षरों में, 10kb-20kb
अंगूठे का निशान240×240 पिक्सल, 20kb-50kb
हैंडरिटन डिक्लेरेशन800×400 पिक्सल, 50kb-100kb

3 – एप्लीकेशन फीस

एग्जाम पैटर्न: कैसे होगी परीक्षा?

प्रीलिम्स में तीन सेक्शन होंगे – अंग्रेजी, रीजनिंग और मैथ। हर सेक्शन के लिए सिर्फ 20 मिनट मिलेंगे। जल्दी से करना पड़ेगा। गलत जवाब देने पर मार्क्स कटेंगे, तो अंदाज़े में न लगाओ।

प्रीलिम्स (Phase 1)

  • अंग्रेजी: 30 प्रश्न (30 मार्क्स)
  • रीजनिंग: 35 प्रश्न (35 मार्क्स)
  • क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड: 35 प्रश्न (35 मार्क्स)
  • कुल समय: 60 मिनट
  • नेगेटिव मार्किंग: हां, हर गलत जवाब पर 0.25 मार्क्स कटेंगे

मेन्स (Phase 2)

मेन्स में तो बहुत कुछ होगा – जनरल अवेयरनेस, रीजनिंग, अंग्रेजी, क्वांट और स्पेशलिस्ट्स के लिए अपना टेक्निकल सेक्शन भी। डिस्क्रिप्टिव पेपर में एस्से और लेटर लिखना होगा। अंग्रेजी में लिखना होगा, तो थोड़ी प्रैक्टिस ज़रूर कर लेना।

  • ऑब्जेक्टिव पेपर: 200 मार्क्स (2 घंटे 30 मिनट)
  • डिस्क्रिप्टिव पेपर: एस्से और लेटर राइटिंग (30 मिनट, 30 मार्क्स)
  • स्पेशलिस्ट के लिए: प्रोफेशनल नॉलेज सेक्शन भी होगा |

FAQ: NIACL AO Bharti 2025

भाई, NIACL AO की नौकरी सरकारी है या प्राइवेट?

बिलकुल सरकारी है भैया! New India Assurance Company Limited (NIACL) एक सरकारी बीमा कंपनी है, जो भारत सरकार के अंडर आती है। इस कंपनी में Administrative Officer की पोस्ट मतलब पक्की सरकारी नौकरी — ना कोई टेंशन, ना प्राइवेट वाला टारगेट प्रेशर।

हम तो ग्रेजुएशन अभी खत्म किए हैं, क्या हम फॉर्म भर सकते हैं?

हाँ जी बिल्कुल भर सकते हो — अगर आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री है और मार्क्स 60% (SC/ST/PwD के लिए 55%) हैं, तो Generalist पोस्ट के लिए आप eligible हो। बस उम्र 21 से 30 साल के बीच होनी चाहिए। तो देर मत करो, फटाफट फॉर्म भरो।

Important Links – NIACL AO Recruitment 2025

काम का नाम लिंक
Official Notification (PDF)यहाँ क्लिक करें
Online आवेदन लिंकफॉर्म भरें
NIACL की ऑफिशियल वेबसाइटwww.newindia.co.in
एग्जाम डेट व अपडेट्सयहाँ देखें