WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

NEET UG 2st Round counselling 2025: नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए इंतजार कर रहे उम्मीदवारों बड़ी खबर आ रही है | जी हां आपने सही सुना मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) फिलहाल नीत यूजी काउंसलिंग की फर्स्ट राउंड के लिए प्रक्रिया 21 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है | ऐसे में हम आपको आज के इस आर्टिकल में NEET UG counselling 2025 से जुड़ी हुई सभी प्रक्रियाओं को बताने जा रहे | जहां उम्मीदवार 28 जुलाई और चॉइस फिलिंग / ब्लॉकिंग के स्टेप पूरा कर लेंगे | वहीं NEET UG 1st राउंड की काउंसलिंग का रिजल्ट 31 जुलाई को जारी होगा |

NEET UG 2st Round counselling 2025

MCC UG 1st Rounds counselling – ऑल इंडिया कोटा (AIQ) सीटों/ डीम्ड यूनिवर्सिटी/ सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी में MBBS/ BDS/ B.SC (NURSING) के लिए दाखिला लेने वाले उम्मीदवार नीट यूजी काउंसिलिंग 2025 स्टार्ट होने का इंतजार कर रहे थे | के लिए बड़ी खबर आ रही है छात्रों को पेमेंट 21 से 28 जुलाई 2025 तक चल सकता है |

ऐसे में नीचे हम NEET UG 1st counselling 2025 के संबंधित इंपोर्टेंट तारीख और च्वाइस फिलिंग/ लॉकिंग के बारे में पूरी जानकारी देंगे | नीट यूजी काउंसिलिंग 2025 की पूरी प्रक्रिया 4 चरणों में पूरा किया जाएगा | इसके लिएउम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in जाकर स्टेप को पूरा करना होगा |

Contents

NEET UG Counselling 2025 – Overview

विवरणजानकारी
काउंसलिंग का नामNEET UG Counselling 2025
आयोजित करने वाली संस्थाMedical Counselling Committee (MCC)
आधिकारिक वेबसाइटmcc.nic.in
कुल राउंड्स4 राउंड (1st, 2nd, 3rd, Stray Vacancy)
1st राउंड रजिस्ट्रेशन शुरू21 जुलाई 2025
1st राउंड रजिस्ट्रेशन अंतिम तिथि28 जुलाई 2025
शुल्क भुगतान अवधि21 जुलाई – 28 जुलाई 2025
चॉइस फिलिंग / लॉकिंग21 जुलाई – 28 जुलाई 2025
1st राउंड रिजल्ट31 जुलाई 2025
2nd राउंड काउंसलिंग12 अगस्त – 1 सितंबर 2025
3rd राउंड काउंसलिंग3 सितंबर – 21 सितंबर 2025
4th (Stray) राउंड काउंसलिंग22 सितंबर – 27 सितंबर 2025
पात्र कोर्सMBBS, BDS, B.Sc Nursing
शामिल संस्थानAIQ सीटें, डीम्ड यूनिवर्सिटी, सेंट्रल यूनिवर्सिटी
रजिस्ट्रेशन माध्यमऑनलाइन (mcc.nic.in)
आवेदन प्रक्रिया के स्टेप्सरजिस्ट्रेशन ➝ चॉइस फिलिंग ➝ फीस भुगतान ➝ सबमिशन

MCC UG 1st Rounds counselling 2025 – महत्वपूर्ण तिथियाँ

MCC 1st Rounds counselling 2025 हेतु ऑफिशल पोर्टल पर जारी किए गए टाइमिंग शेड्यूल के मुताबिक नीट यूजी काउंसिलिंग 2025 के को फिलहाल चार स्टेप में पूरा किया जाएगा पहले चरण की तारीख और डेट निम्नलिखित टेबल में!

चरण/स्टेपतिथि / अवधि
रजिस्ट्रेशन शुरू21 जुलाई 2025
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि28 जुलाई 2025
शुल्क भुगतान की अवधि21 जुलाई से 28 जुलाई 2025 तक
च्वाइस फिलिंग / लॉकिंग21 जुलाई से 28 जुलाई 2025 तक
पहले राउंड का रिजल्ट घोषित31 जुलाई 2025

NEET UG 2st Round counselling 2025 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आसानी स्टेप

नीचे हम आपको बताएंगे कि आप कैसे NEET UG 1st Round counselling 2025 और NEET UG 2st Round counselling 2025 काउंसलिंग की प्रक्रिया कंप्लीट कैसे करेंगे | इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को पूरा अवश्य देखें:

  • सबसे पहले छात्रों को नीट यूजी काउंसिलिंग 2025 रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने हेतु ऑफिशल वेबसाइट mcc.nic.in विजिट करना होगा
  • MCC UG 1st Rounds counselling के लिए होम पेज पर मौजूद रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा |
  • संबंधित डिटेल आवेदन फॉर्म भरने होगी |
  • आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पंजीकृत हो जाने के पश्चात च्वाइस फिलिंग/ लॉकिंग प्रक्रिया पूर्ण करने के साथ ही शुल्क जमा करना होता है |
  • आखिरी स्टेप में अभ्यर्थियों को पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर देना चाहिए |

कुल 4 राउंड में NEET UG counselling 2025 होगी पूरी

NEET UG counselling 2025 की पूरी प्रक्रिया फिलहाल चार चरणों कंप्लीट होगा | पहले चरण की काउंसलिंग संपन्न होने के बाद ही दूसरे चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया 12 अगस्त 2025 से 1 सितंबर, 2025 तक और तीसरे चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया 3 सितंबर 2025 से 21 सितंबर तक चलेगी |

NEET UG counselling 2025

इसके अलावा चौथे राउंड की काउंसलिंग प्रक्रिया 22 सितंबर से 27 सितंबर 2030 तक कंप्लीट की जाएगी | अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए नोटिफिकेशन पर देखना चाहिए |

FAQ: NEET UG 2st Round counselling 2025

NEET UG 1st Round Counselling 2025 की शुरुआत कब से हुई है?

NEET UG 1st Round Counselling 2025 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 21 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार 28 जुलाई 2025 तक रजिस्ट्रेशन, फीस भुगतान और चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

NEET UG Counselling 2025 कितने चरणों में पूरी होगी?

NEET UG Counselling 2025 कुल चार राउंड में पूरी की जाएगी:
पहला राउंड: 21 जुलाई – 31 जुलाई 2025
दूसरा राउंड: 12 अगस्त – 1 सितंबर 2025
तीसरा राउंड: 3 सितंबर – 21 सितंबर 2025
चौथा (Stray Vacancy) राउंड: 22 सितंबर – 27 सितंबर 2025

NEET UG Counselling 2025 – महत्वपूर्ण लिंक

लिंक का विवरणलिंक
रजिस्ट्रेशन लिंकhttps://mcc.nic.in/ug-medical-counselling/
UG Counselling Schedule 2025 (PDF)डाउनलोड करें PDF शेड्यूल
MCC की आधिकारिक वेबसाइटhttps://mcc.nic.in
नवीनतम नोटिफिकेशन और अपडेट्सMCC UG News & Notices
मुखपृष्ठ यहाँ क्लिक करें