WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

JEECUP Counselling 2025 Round 3 allotment result: ऐसे सभी उम्मीदवार जो अभी संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश के द्वारा आयोजित हो रहे JEECUP Counselling 2025 ऑनलाइन प्रक्रिया के अंतर्गत 21 जुलाई को उत्तर प्रदेश ज्वाइंट एंटरेंस एग्जामिनेशन (यूपीजेईई) के द्वारा पॉलिटेक्निक काउंसलिंग राउंड 3 का रिजल्ट आधिकारिक तौर पर घोषित कर दिया गया है |

जो भी विद्यार्थी काउंसलिंग प्रक्रिया में हिस्सा लेना है उन्हें jeecup.admissions.nic.in ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर राउंड 3 काउंसलिंग का रिजल्ट ऑनलाइन चेक करना होगा | ऐसे में JEECUP 2025 Round 3 Seat Allotment Result अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करके पोर्टल में लॉगिन करना होगा |

JEECUP Counselling 2025 Round 3 allotment result

फिलहाल सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट डाउनलोड करने के उपरांत 22 जुलाई,2025 से 25 जुलाई तक उन्हें अपने डाक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन कराना होगा तत्पश्चात फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा करनी होगी उसके लिए उन्हें 22 जुलाई से 24 जुलाई तक का समय दिया गया है | अगर आप अपनी सीट छोड़ना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 26 जुलाई का दिन दिया गया है आप 26 जुलाई को अपनी सीट एडमिशन विड्रोल कर सकते हैं |

Contents

JEECUP Counselling 2025 Overview Table (Round 3 & Round 4)

चरण / विवरणतिथि / विवरण
Round 3 Seat Allotment Result21 जुलाई 2025 को जारी हुआ
रिजल्ट चेक करने की वेबसाइटjeecup.admissions.nic.in
लॉगिन विवरणएप्लीकेशन नंबर + पासवर्ड
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (Round 3)22 जुलाई से 25 जुलाई 2025
फीस भुगतान (Round 3)22 जुलाई से 24 जुलाई 2025
सीट छोड़ने (Admission Withdrawal)26 जुलाई 2025
Round 4 चॉइस फिलिंग28 जुलाई से 30 जुलाई 2025
Round 4 Seat Allotment Result31 जुलाई 2025
Freeze/Float विकल्प और शुल्क जमा1 अगस्त से 3 अगस्त 2025
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (Round 4)1 अगस्त से 4 अगस्त 2025 (शाम 6 बजे तक)
सीट वापसी (Round 4)5 अगस्त 2025
सीट एक्सेप्टेंस फीस₹3000 + ₹250 काउंसलिंग शुल्क
प्रोविजनल एडमिशन लेटरडॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद डाउनलोड करें

JEECUP Counselling 2025 Round 4 allotment result

  • चौथे राउंड के लिए चॉइस भरने की प्रक्रिया 28 जुलाई से 30 जुलाई तक चलने वाली है |
  • इसके अलावा सीट आवंटन 31 जुलाई को होगा |
  • सभी अभ्यर्थी एक अगस्त से 3 अगस्त तक ऑनलाइन फ्रीज/फ्लोट विकल्प का चयन कर सकेंगे और सिक्योरिटी/ काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन शुल्क जमा कर सकते हैं |
  • तत्पश्चात उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन 1 अगस्त से 4 अगस्त तक जिला सहायक केदो पर शाम 6:00 बजे करना होगा | वही सेट की वापसी 5 अगस्त को होगी |
  • ऐसे सभी छात्र-छात्राएं जिनका किसी भी कॉलेज में सीट आवंटेड हो जाती है तो उन्हें ₹3000 की सीट एक्सेप्टेंस शुल्क के तौर पर ₹250 की काउंसलिंग फीस जमा करनी होगी |
  • इसके अलावा सीट अलॉटमेंट हो जाने के बाद फीस भरने की प्रक्रिया के उपरांत उम्मीदवार को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए कॉलेज में जाना होगा |
  • तत्पश्चात बाद में छात्र अपना प्रोविजनल ऐडमिशन लेटर डाउनलोड कर सकते हैं |

JEECUP Counselling 2025 Round 3 allotment result ऑनलाइन कैसे देखें?

हम नीचे छात्रों को JEECUP 2025 के अंतर्गत यूपीजेईई राउंड 3 अलॉटमेंट रिजल्ट की जांच ऑनलाइन कैसे करनी है इसके संबंध पूरी जानकारी निम्नलिखित रूप में नीचे दे रहे हैं:

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को ऑफिशल वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in. जाना चाहिए |
  • होम पेज पर मौजूद राउंड 3 के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा |
  • अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड के साथ ही कैप्चा कोड भरना होगा |
  • इसके उपरांत आपके स्क्रीन पर आपका रिजल्ट खुलकर आ जाएगा |
  • उम्मीदवार अपने काउंसलिंग रिजल्ट की जांच करें और उसे डाउनलोड करके रख ले |

JEECUP Counselling 2025 FAQs

JEECUP Round 3 का रिजल्ट कैसे चेक करें?

उम्मीदवार jeecup.admissions.nic.in वेबसाइट पर जाएं, होमपेज पर “Round 3 Seat Allotment Result” लिंक पर क्लिक करें। फिर एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा भरकर लॉगिन करें। आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा, जिसे डाउनलोड करके सुरक्षित रखें।

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फीस जमा करने की अंतिम तिथि क्या है?

Round 3 के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 22 जुलाई से 25 जुलाई 2025 तक चलेगा। वहीं ऑनलाइन फीस भुगतान 22 जुलाई से 24 जुलाई 2025 तक करना होगा।

JEECUP 2025 अगर मुझे सीट नहीं चाहिए तो क्या कर सकते हैं?

यदि आप अपनी अलॉटेड सीट छोड़ना चाहते हैं, तो 26 जुलाई 2025 को “Admission Withdrawal” ऑप्शन चुनकर सीट वापस कर सकते हैं।

JEECUP Counselling 2025 – महत्वपूर्ण लिंक

🔎 विवरण🔗 लिंक
JEECUP आधिकारिक वेबसाइटjeecup.admissions.nic.in
राउंड 3 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट लिंकSeat Allotment Result 2025 (Round 3)
काउंसलिंग शेड्यूल PDFDownload Counselling Schedule PDF
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन गाइडलाइनVerification Instructions
Results hindi Home https://resultshindi.com/