WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IB ACIO New Bharti 2025 Notice Out: ऐसे सभी उम्मीदवार जिनको आईबी भर्ती 2025 के अंतर्गत इंटेलिजेंस ब्यूरो गृह मंत्रालय के तरफ से 3717 एसीआईओ-II एग्जीक्यूटिव पदों नई वैकेंसी के संबंध में संक्षिप्त नोटिफिकेशन जारी किया गया है | जहां बताया गया है कि 19 जुलाई 2017 आवेदन पत्र ऑनलाइन के माध्यम से भरे जाएंगे |

इसलिए हम रिजल्ट हिंदी की ऑफिशल वेबसाइट पर home मंत्रालय में सहायक केंद्रीय sahayak अधिकारी (ACIO) ग्रेड- II लगभग 3717 रिक्त पदों आवेदन के लिए सूचना जारी किया गया | ऐसे में हम आपको पात्रता मानदंड, खाली पदों की जानकारी के साथ की ऑफिशल नोटिफिकेशन की पीडीएफ फाइल भी प्रदान करेंगे |

IB ACIO New Bharti 2025 Notice Out

ऐसे इच्छुक सभी उम्मीदवार जिनको IB ACIO भर्ती 2025 संक्षिप्त सूचना का pdf और श्रेणीबार रिक्त पदों की संख्या, वेतन आवश्यक शैक्षणिक योग्यता संबंधित जानकारी प्राप्त करने के अलावा IB कार्यकारी भर्ती 2025 के बारे में कंप्लीट जानकारी के लिए इस अधिकार को पूरा अवश्य पढ़ाना चाहिए |

Contents

IB ACIO New Bharti 2025 Notice Out – ओवरव्यू

नीचे दी हुई टेबल तालिका में आईबी एसीआईओ भर्ती 2025 के अंतर्गत 3717 खाली पदों पर संक्षिप्त सूचना जारी की गई है | पत्रताओं को पूर्ण रखने वाले उम्मीदवारों को इस नई वैकेंसी के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर देनी चाहिए | वैसे हम नीचे तालिका में आईबी कार्यकारी भर्ती 2025 वैकेंसी के संबंधित मुख्य विशेषताओं की जानकारी उपलब्ध कर दिए हैं |

Aspectविवरण
Conducting Authorityगृह मंत्रालय (MHA)
Post Nameसहायक केंद्रीय खुफिया अधिकारी (ACIO-II/कार्यकारी)
Vacancies3,717 (अपेक्षित)
Application Modeऑनलाइन
Selection Processटियर-I (वस्तुनिष्ठ), टियर-II (वर्णनात्मक), साक्षात्कार
Salary₹44,900 – ₹1,42,400 (Level-7 Pay Matrix)
Official Websitemha.gov.in

IB ACIO New Bharti 2025 संक्षिप्त नोटिस हुआ जारी

गृह मंत्रालय की ओर से आईबी कार्यालय में एसीआईओ/कार्यकारी की भर्ती 2025 हेतु फिलहाल ऑफिशल वेबसाइट पर शॉर्ट सूचना जारी कर दिया गया है | इसमें आपको पात्रता मानदंड, खाली पदों की जानकारी और मासिक वेतन के साथ विस्तृत आधिकारिक सूचना पीडीएफ 19 जुलाई 2025 को जारी होने की ऑफिशल अपडेट आ रही है | जहां इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती 2025 के संबंधित सूचना का पीडीएफ डायरेक्ट प्राप्त करने का लिंक हम आपको इस आर्टिकल में उपलब्ध कराएंगे |

आईबी एसीआईओ भर्ती 2025पीडीएफ डाउनलोड करें

IB ACIO Recruitment 2025 Notification और तिथियां

आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार IB ACIO 2025 अधिसूचना को फिलहाल संक्षिप्त रूप में जारी किया गया है| संक्षिप्त कंप्लीट अधिसूचना को 14 जुलाई 2025 के दिन जारी होने की उम्मीद है | वही कंप्लीट और पूर्ण रूप से अधिसूचनाओं को फिलहाल 19 जुलाई 2025 को जारी होने की उम्मीद है | इसके अलावा हम आपको IB ACIO Recruitment 2025 के संबंधित महत्वपूर्ण तारीखों की जानकारी नीचे दिए गए टेबल में दे रहे हैं |

Eventविवरण
Notification Released14 जुलाई 2025
Online Application Start19 जुलाई 2025
Last Date to Apply10 अगस्त 2025
Exam Date (Tentative)घोषित किए जाने हेतु

IB ACIO Vacancy 2025 हेतु शॉर्ट पात्रता विवरण

फिलहाल इंटेलिजेंस ब्यूरो के द्वारा निकाले गए आईबी एसीआईओ 2025 के खाली पदों पर आवेदन पत्र ऑनलाइन भरने वाले इच्छुक उम्मीदवारों को शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा जैसी सभी कंप्लीट जानकारियां शॉर्ट रूप में नीचे दिया गया है अवश्य देखें:

  • शैक्षणिक योग्यताएं: किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री और कंप्यूटर ज्ञान जो की पदों के अनुसार माने जाएंगे |
  • आयु सीमा (10/08/2025 तक): आवेदन पत्र भरने वाले उम्मीदवारों का न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष होना चाहिए

आईबी एसीआईओ 2025 रिक्ति विवरण की जानकारी

नीचे हम आपको आईबी एसीआईओ शॉर्ट नोटिस 2025, 3717 लिए जारी किए गए खाली पदों की पूरी जानकारी जातिगत श्रेणी के अनुसार नीचे दे रहे हैं ध्यान पूर्वक देखें :

Categoryविवरण
UR1,537
Other Backward Class (OBC)946
Scheduled Caste (SC)566
Scheduled Tribe (ST)226
EWS442

IB ACIO भर्ती 2025 अधिसूचना कब जारी हुई?

IB ACIO भर्ती 2025 की अधिसूचना 14 जुलाई 2025 को इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई।

IB ACIO 2025 के अंतर्गत कुल कितनी रिक्तियां हैं?

IB ACIO 2025 के तहत कुल 3,717 (अपेक्षित) रिक्तियां घोषित की गई हैं।

IB ACIO भर्ती 2025 की चयन प्रक्रिया क्या है?

टियर-I: वस्तुनिष्ठ (Objective) परीक्षा
टियर-II: वर्णनात्मक (Descriptive) परीक्षा
साक्षात्कार: इंटरव्यू