WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Huawei Qingyun S520 New Laptop: टेक मार्केट में लैपटॉप और स्मार्टफोन बनाने वाली चीन की लोकप्रिय कंपनी Huawei ने अपने लैपटॉप प्रोडक्ट लिस्ट का विस्तार करते हुए | चीन के घरेलू मार्केट में एक और लैपटॉप जो की Huawei Qingyun S520 इस नाम से लांच कर दिया गया है | इस बेहतरीन लैपटॉप के अंदर इंटेल प्रोसेसर का उपयोग किया गया है | कंपनी द्वारा इससे पहले Qingyun L540 लैपटॉप को उतारा गया है |

Huawei Qingyun S520

जिसके अंदर आपको Kirin 9006C प्रोसेसर उपलब्ध कराया गया था | इस नए लैपटॉप में स्क्रीन साइज 14 इंच की दी गई है | चलिए आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए Huawei कंपनी के इस धाकड़ लैपटॉप के अंदर मिलने वाली बेहतरीन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ कीमतों की जानकारी प्राप्त करते हैं |

Huawei Qingyun S520 New Laptop: क्या होंगे कीमत

फिलहाल कंपनी द्वारा Huawei Qingyun S520 New Laptop लैपटॉप को चीन के घरेलू मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है | अगर हम इसकी कीमत की बात करें तो i5-1240P, 16GB + 512GB वेरिएंट के लिए आपको 4,499 युआन यानी भारतीय रुपए में 53500 रुपए देने होंगे | इसके अतिरिक्त i7-1260P, 16GB + 512GB वेरिएंट वेरिएंट मॉडल के लिए आपको 5,499 युआन यानी भारतीय रुपए में 65500 खर्च करने होंगे |

Huawei Qingyun S520 New Laptop: डिस्प्ले फीचर्स

इस शानदार Huawei Qingyun S520 लैपटॉप के अंदर आपको डिस्प्ले फीचर्स के तौर पर 14 इंच का डिस्प्ले दिया गया है | स्क्रीन पर आपको 1920 x 1080 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 16:9 का सपोर्ट देखने को मिलेगा | यह डिस्प्ले IPS LCD पैनल पर बना हुआ है | इसके अंदर आपको 100 प्रतिशत SRGB कलर गैमट सपोर्ट के साथ ही 300 nits तक पीक ब्राइटनेट देखने को मिलता है |

Huawei Qingyun S520 New Laptop: रैम और प्रोसेसर

किस लैपटॉप के अंदर आपको 16GB रैम और 1TB तक SSD स्टोरेज का शानदार विकल्प देखने को मिल जाता है | ताकतवर प्रीमियम परफॉर्मेंस देने हेतु अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट के साथ आपको 12th Gen intel P-Series प्रोसेसर की ताकत देखने को मिलती है | इस लैपटॉप नोटबुक के अंदर वायरलेस कनेक्टिविटी के तौर पर आपको WiFi 6 और ब्लूटूथ 5.2 देखने को मिलता है |

Huawei Qingyun S520: सिक्योरिटी और पोर्ट

इस लैपटॉप के अंदर आपको पोर्ट फीचर्स के तौर पर 2 x USB 3.2 Gen1 (टाइप-ए), 1 x USB टाइप-C के साथ ही HDMI, एक 3.5 mm हेडफोन जैक, RJ45 (ईथरनेट) जैसे तमाम फीचर्स दिए गए हैं | आपको अलग से माइक्रो एसडी कार्ड का स्टॉल और लोगों सिक्योरिटी के लिए एम्बेडेड फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा मिलती है | जिसे पावर बटन के साथ ही अटैक किया गया है |

कंपनी द्वारा उतारे गए इस नए Huawei Qingyun S520 लैपटॉप को इंटरप्राइजेज लैपटॉप के तौर पर लॉन्च किया गया है | लैपटॉप के बाहरी बॉडी में मेटल का उपयोग किया गया है | इसका कुल वजन लगभग 1.45 ग्राम का है | जिसके अंदर आपको 180 डिग्री हिंज दिया गया है |

Huawei Qingyun S520 स्पेसिफिकेशन टेबल

SpecificationDescription
✌️ मॉडल➤ Huawei Qingyun S520
✌️ डिस्प्ले➤ 14-इंच IPS LCD, 1920 x 1080 रेजोल्यूशन, 16:9 आस्पेक्ट रेशियो, 100% sRGB कलर सरगम, 300 निट्स ब्राइटनेस
✌️ प्रोसेसर➤ 12वीं जनरेशन इंटेल P सीरीज (i5-1240P या i7-1260P)
✌️ रैम➤ 16GB DDR4
✌️ स्टोरेज➤ 512GB PCIe NVMe SSD (Core i5) या 1TB PCIe NVMe SSD (Core i7)
✌️ ग्राफिक्स➤ इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स
✌️ ऑपरेटिंग सिस्टम➤ Microsoft Windows 11 Home Chinese Edition
✌️ कनेक्टिविटी➤ WiFi 6, ब्लूटूथ 5.2, 2 x USB 3.2 Gen1 (Type-A), 1 x USB Type-C (DisplayPort संगत), HDMI, 3.5mm हेडफोन जैक, RJ45 (ईथरनेट), माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट
✌️ कीबोर्ड➤ फुल-साइज़ बैकलिट कीबोर्ड (बिना Numpad के)
✌️ टचपैड➤ 120 x 72 मिमी
✌️ बायोमेट्रिक्स➤ फिंगरप्रिंट सेंसर
✌️ बैटरी➤ 56Wh
✌️ चार्जिंग➤ 65W USB Type-C चार्जर
✌️ वजन➤ लगभग 1.45 ग्राम
✌️ मोटाई➤ सबसे पतला बिंदु पर 17.2 मिमी

इसके अंदर बिना नंबर पद वाला फुल साइज बैक लट कीबोर्ड का सपोर्ट दिया गया है | इस लैपटॉप में Microsoft Windows 11 Home चाइनीज एडिशन ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग किया गया है |

पावर बैकअप हेतु इस नए लैपटॉप में 56Wh क्षमता की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है | लैपटॉप को चार्ज करने हेतु 65W चार्जिंग सपोर्ट का शानदार उपलब्ध कराया गया है |

महत्वपूर्ण लिंक – Huawei Qingyun S520 New Laptop Price

Huawei Qingyun S520 New Laptop BuyBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here