WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CAT 2025 exam date: ऐसे सभी उम्मीदवार cat 2025 जो का इंतजार कर रहे थे उन लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही है | क्योंकि देश भर के 21 भारतीय प्रबंध संस्थानों (IIMs) दाखिला लेने के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट cat 2025 registration date की ऑफिशियल घोषणा हो चुकी है | इसके अलावा कैट 2025 का नोटिफिकेशन भी जारी हो चुका है |

cat 2025 exam date

नोटिफिकेशन के अनुसार (CAT 2025) का रजिस्ट्रेशन 1 अगस्त 2025 की सुबह 10:00 बजे से शुरू होगा | इसके अलावा आवेदन करने की अंतिम तारीख 13 सितंबर शाम को 5:00 बजे तक सुनिश्चित किया गया | वहीं काट 2025 परीक्षाओं का आयोजन यानी cat 2025 exam date 30 नवंबर 2025 को कंप्यूटर आधारित (CBT) माध्यम से तीन सत्रों में आयोजित की जाएगी |

cat 2025 एडमिट कार्ड और परीक्षा केंद्र

नोटिफिकेशन और मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कैट 2025 का एडमिट कार्ड और परीक्षा केंद्र का भी इनफॉरमेशन बाहर आया है जिसके मुताबिक अभ्यर्थी 5 नवंबर से 30 नवंबर तक अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकेंगे इसके अलावा परीक्षा केंद्र देश भर के 170 शहरों में आयोजित होगी | कैट का पंजीकरण करते समय उम्मीदवारों को अपना पसंदीदा 5 शहरों को प्राथमिकता देकर उनका का चयन कर सकते हैं |

MBA Admission registration date Dates & Details Overview

विषयविवरण
CAT 2025 Notificationजारी हो चुका है
Registration Start Date1 अगस्त 2025, सुबह 10:00 बजे से
Registration Last Date13 सितंबर 2025, शाम 5:00 बजे तक
Application Fee (SC/ST/PwD)₹1300
Application Fee (Gen/OBC/EWS)₹2600
Exam Date30 नवंबर 2025 (तीन सत्रों में, CBT मोड में)
Admit Card Download5 नवंबर से 30 नवंबर 2025 तक
Exam Centresदेशभर के 170 शहरों में, 5 पसंदीदा शहर चुन सकते हैं
Eligibilityग्रेजुएशन या समकक्ष डिग्री
Admission Through CATसभी 21 IIMs जैसे Ahmedabad, Bangalore, Kolkata, Lucknow आदि
Official Websitehttps://iimcat.ac.in

cat 2025 exam date की जानकारी

उम्मीदवारों को हम cat 2025 exam date की बात करें तो आधिकारिक अधिसूचनाओं के अनुसार 30 नवंबर 2025 को तीन सत्रों इन परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा |

cat 2025 के लिए आवेदन शुल्क और पात्रता

फिलहाल अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग वर्ग के छात्रों को ₹1300 आवेदन जमा करने होंगे | इसके अलावा सामान्य और ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों को 2600 का आवेदन शुल्क जमा करना होगा |

अच्छे कैट स्कोर से मिलेंगे इन संस्थानों में एडमिशन

के आधार पर कौन-कौन से संस्थान में आपका एडमिशन मिल सकता है जिसमें अहमदाबाद, कोलकाता, रांची, बेंगलुरु, इंदौर, लखनऊ, शिलांग, उदयपुर, विशाखापट्टनम समेत 21 IIMs आप दाखिला या एडमिशन करा सकते हैं |

CAT 2025 Application Form ऐसे करें आवेदन

नीचे हम आपको cat 2025 registration करने की पूरी प्रक्रिया निम्नलिखित रूप में स्टेप बाय स्टेप बताने जा रहे हैं:

  • सबसे पहले कैट 2025 एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को iimcat.ac.in ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज पर न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके स्क्रीन पर CAT 2025 Application Form में बेसिक जानकारी दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करना होगा |
  • अगले स्टेप में उम्मीदवारों को कैट रजिस्ट्रेशन के लिए ओटीपी वेरिफिकेशन करना होगा | जो आपके मोबाइल और ईमेल पर प्राप्त होगा |
  • अगले क्रम में उम्मीदवारों को अपनी व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी को दर्ज करना होगा |
  • तत्पश्चात उम्मीदवारों को अपना पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर अपलोड करना होगा |
  • अगले स्टेप में उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर के लिए शेरों का चुनाव करना होगा |
  • अब उम्मीदवारों को अपना ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करके आवेदन फार्म को सबमिट कर लेना होगा |

CAT 2025 Syllabus – विषयानुसार

खंड का नाम (Section)प्रमुख विषय (Topics)
1. VARC(Verbal Ability & Reading Comprehension)📘 Reading Comprehension (RC)📘 Paragraph Summary📘 Para Jumbles (Odd Sentence Out)📘 Sentence Completion & Correction📘 Word Usage (Vocabulary based)📘 Grammar Based Questions
2. DILR(Data Interpretation & Logical Reasoning)📊 Data Interpretation:– Bar Graphs– Line Charts– Pie Charts– Tables– Caselets🧠 Logical Reasoning:– Puzzles– Seating Arrangement– Blood Relations– Syllogisms– Venn Diagrams– Direction Sense– Input-Output
3. QA(Quantitative Aptitude)➕ Arithmetic:– Ratio & Proportion– Time-Speed-Distance– Time & Work– Percentages, Averages✖️ Algebra:– Equations– Inequalities– Functions📐 Geometry & Mensuration:– Triangles, Circles, Area, Volume📊 Number System:– Factors, LCM/HCF, Base System📈 Modern Math:– Permutation & Combination– Probability– Set Theory

CAT 2025 Exam Pattern Overview

खंडप्रश्नों की अनुमानित संख्यासमय सीमाप्रकार
VARC~24 प्रश्न40 मिनटMCQ & TITA
DILR~20 प्रश्न40 मिनटMCQ & TITA
QA~22 प्रश्न40 मिनटMCQ & TITA
कुल~66 प्रश्न120 मिनट

NIAMT रांची के लिए एडवांस्ड डिप्लोमा के लिए 31 जुलाई तक आवेदन

नेशनल इंस्टीट्यूट आफ एडवांस मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी (NIAMT), रांची के लिए उम्मीदवारों को एडवांस डिप्लोमा कोर्स में नामांकन करने के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2025 रखी गई है | नीचे हम संबंधित तिथि को निम्नलिखित रूप में दे रहे हैं|

  • प्रवेश परीक्षा: 10 अगस्त
  • परिणाम जारी: 13 अगस्त
  • नामांकन तिथि: 18 से 20 अगस्त
  • क्लास शुरू: 25 अगस्त से

FAQ: CAT 2025 exam date

CAT 2025 में आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता क्या है

उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंक (SC/ST/PwD के लिए 45%) के साथ स्नातक (Bachelor’s Degree) होना अनिवार्य है। फाइनल ईयर के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।

CAT 2025 परीक्षा कितनी भाषाओं में आयोजित की जाएगी?

CAT 2025 केवल अंग्रेजी (English) भाषा में आयोजित की जाएगी। यह कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) है जिसमें तीन सेक्शन होंगे: VARC, DILR और QA।

CAT 2025 exam date Important Links

लिंक का नाम 📌विवरण 📝डायरेक्ट लिंक 🔗
Official WebsiteCAT 2025 की आधिकारिक वेबसाइटhttps://iimcat.ac.in
CAT 2025 Notification (PDF)आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिएDownload PDF (उदाहरण लिंक)
Registration LinkCAT 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतुRegister Now
Admit Card Download5 नवंबर 2025 से एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिएDownload Admit Card
Syllabus & Exam PatternCAT 2025 पाठ्यक्रम और परीक्षा प्रारूप के लिएView Syllabus
Helpdesk / Contact Supportरजिस्ट्रेशन/परीक्षा संबंधी सहायता के लिएContact Support