WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज के इस लेख के माध्यम से ऐसे सभी उम्मीदवार जो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में SBI Clerk Bharti तथा पीओ के पद पर नौकरी करना चाहते हैं, और काफी अर्से से इंतजार कर रहे थे | SBI Clerk Notification 2025 PD के संबंधित उन सभी उम्मीदवारों हेतु स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के तरफ से SBI Clerk notification released कर दिया गया है |

इस आर्टिकल पोस्ट के माध्यम से एसबीआई क्लर्क 2025 के संबंधित सभी Notification, Eligibility Criteria, Syllabus, and Examination के संबंधित पूरी जानकारी आपको उपलब्ध कराई जाएगी | अगर आप लोग भी SBI Clerk Bharti 2025 के संबंधित सभी जानकारी हिंदी में प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए जानकारियों को देखे |

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के तरफ से जारी SBI Clerk Exam Notification के संबंधित जानकारी के अलावा आप सभी को पता होगा कि sbi clerk exam computer आधारित की जाती है | वही SBI Clerk Preliminary Exam करने वाले अभ्यार्थियों को SBI Clerk Bharti main exam में बैठने के संबंधित पात्र होंगे | उसके उपरांत उनको अपने स्थानीय भाषा की परीक्षा होगी | SBI Clerk Notification के संबंधित जानकारी आधिकारिक वेबसाइट के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध कराई गई है |

पिछले सत्र में जून 2024 में ही SBI State Bank Preliminary Exam 10 जुलाई से 13 जुलाई 2024 तक आयोजित की गई थी | वही SBI Clerk Bharti की मुख्य परीक्षा 1 अक्टूबर से 1 अक्टूबर 2021 को आयोजित की गई थी इस बार के एसबीआई क्लर्क 2025 परीक्षा हेतु परीक्षा की तिथि भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारी व साइट पर घोषित जल्द ही घोषित की जाएगी संबंधी जानकारी के लिए नीचे पढ़ें |

SBI Clerk Bharti 2022

SBI Clerk Bharti (Recruitment) 2025 – Overview

विभाग का नामState Bank Of India
आर्टिकल पोस्ट का नामSBI Clerk Bharti (Notification) 2024: स्टेट बैंक में बंपर भर्ती, SBI जल्द जारी करेगा अधिसूचना, ऐसे करना होगा आवेदन?
SBI Clerk Bharti Online Registration
To be notified
सत्रAugust 2025
एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स एडमिट कार्डप्रतीक्षा करें
SBI Clerk Exam Pattern 2025प्रतीक्षा करें
SBI Clerk Salary 2025Rs 46,00
SBI Clerk Exam Patternपोस्ट में मौजूद है
एसबीआई क्लर्क प्री एग्जाम ट्रेनिंग परीक्षाप्रतीक्षा करें
एसबीआई क्लर्क के अंतिम परिणामप्रतीक्षा करें
SBI Clerk Official Website http://sbi.co.in/, https://sbi.co.in/web/careers

SBI Clerk Bharti 2025 – SBI जल्द जारी करेगा नोटिफिकेशन

हर साल भारतीय स्टेट बैंक द्वारा SBI Clerk Recruitment प्रक्रिया सुव्यवस्थित तरीके से आयोजित की जाती है | ऐसे में जो उम्मीदवार बैंक में नौकरी करने हेतु तैयारियों में जुटे हुए हैं | उन सभी के लिए यहां पर सुनहरा मौका होगा | SBI Clerk and SBI PO Recruitment 2025 आवेदन करने को लेकर, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही स्टेट बैंक से संबंधित SBI Clerk Bharti नोटिफिकेशन अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा |

वही SBI Clerk Bharti जारी होने वाले अन्य ट्रेनों के अनुसार SBI Clerk Recruitment Notification हर साल जनवरी से अप्रैल के बीच में जारी होता है | वैसे SBI Clerk Bharti का नोटिफिकेशन अप्रैल महीने में जारी होने की संभावना बनाई जा रही है |

तथा SBI Clerk Preliminary Exam का आयोजन जून-जुलाई महीने मैं होने के संभावित अनुमान लगाए जा रहे हैं | फिलहाल अभी एसबीआई क्लर्क का नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है | उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इसे आधिकारिक तौर पर जारी किया जाएगा |

SBI Clerk Bharti 2025 Exam Patternमहत्वपूर्ण लिंक

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा हर साल इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है | वही SBI Clerk Bharti Exam Pattern दो चरणों में संपन्न किया जाता है | वही उम्मीदवारों को प्रीलिम्स परीक्षा देनी होगी | तथा प्रीलिम्स में सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवार मेंस परीक्षा देने के लिए पात्र होंगे | वही यहां पर एसबीआई क्लर्क परीक्षा में किसी भी तरह का इंटरव्यू राउंड का आयोजन नहीं किया जाता है |

SBI Clerk Vacancy 2025

🔹 Year🔢 Total Vacancies
202414,191
20238,773
20225,486
20215,454
20207,870
20198,593
20187,200
20172,043

SBI Clerk Bharti Prelims exam के बारे में जाने

SBI Clerk Prelims Exam Pattern 2025 :- की पहली परीक्षा प्रीलिम्स में कुल तो प्रश्न उम्मीदवारों से पूछे जाते हैं | प्रत्येक प्रश्न एक नंबर का होता है, यानी अभ्यर्थियों के लिए विभाग के तरफ से 100 अंक का प्रश्न पेपर तैयार किया जाता है | वही एसबीआई क्लर्क परीक्षा में इंग्लिश भाषा से 30 प्रश्न, Quantitative Aptitude से कुल 35 सवाल पूछे जाते हैं, तथा रीजनिंग एबिलिटी से 35 प्रश्न पूछे जाते हैं | वही इस परीक्षा की अवधि 60 मिनट का रखा जाता है |

🔢 S. No.📚 SectionNo. of Questions📝 Total Marks⏱️ Duration
1English Language303020 minutes
2Numerical Ability353520 minutes
3Reasoning Ability353520 minutes
Total10010060 minutes

SBI Clerk Bharti Mains exam के बारे में

स्टेट बैंक द्वारा जारी clerk recruitment exam के अंतर्गत ऐसे उम्मीदवार जोपास कर लेंगे उनको Mains exam 2024 में शामिल होना होता है | वही मेंस परीक्षा के दौरान चार विषय शामिल किए जाते हैं | जिसमें रीजनिंग 50 प्रश्न तथा कंप्यूटर एप्टिट्यूड से तथा 60 अंकों का प्रश्न पेपर होता है |

इंग्लिश विषय से 40 प्रश्न पूछे जाते हैं | और प्रत्येक प्रश्न में 1 अंक निहित होता है, वही QA से 50 अंक पूछे जाते हैं, परीक्षा में पूरे 190 प्रश्न पूछे जाते हैं | इस परीक्षा की अवधि 2 घंटे 40 मिनट रखी गई है |

एसबीआई क्लर्क भर्ती परीक्षा में शैक्षणिक योग्यताएं?

  • ऐसे सभी उम्मीदवार जो किसी भी मानता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट छात्र
  • या फिर किसी फाइनल ईयर/सेमेस्टर स्टूडेंट ही SBI Clerk Bharti के लिए अपना पंजीकरण कर सकते हैं |
  • उम्मीदवार अपने राज्य की स्थानीय भाषा बोलना तथा लिखने में सक्षम हो |
  • इससे जुड़ी हुई अधिक जानकारी के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारी वेबसाइट पर जाएं तथा जारी आधिकारिक अधिसूचना को पढ़ें |

SBI Clerk 2025 Syllabus – Subject-wise Topics

🧠 रीजनिंग एबिलिटी📊 गणितीय अभियोग्यता (Quant)📖 अंग्रेज़ी भाषा
तार्किक क्षमता (Logical Reasoning)सरलीकरण (Simplification)रीडिंग कॉम्प्रिहेन्शन
अल्फ़ान्यूमेरिक सीरीज़लाभ और हानिक्लोज़ टेस्ट
रैंकिंग / दिशा / वर्णमाला परीक्षणमिश्रण और पृथक्करणपैरा जंबल्स
डेटा सफ़िशिएंसीसाधारण और चक्रवृद्धि ब्याज, वर्गमूल और घातांकविविध प्रश्न
कोडित असमानताएँकार्य और समयरिक्त स्थान भरना
बैठक व्यवस्थासमय और दूरीमल्टीपल मीनिंग / त्रुटि पहचान
पहेली (Puzzle)माप – सिलिंडर, कोन, गोलापैरा पूरा करना
टैबुलेशनडेटा इंटरप्रिटेशन
शर्तबद्ध निष्कर्ष (Syllogism)अनुपात और प्रतिशत
रक्त संबंधसंख्या प्रणाली
इनपुट-आउटपुटअनुक्रम और श्रेणी
कोडिंग-डिकोडिंगसंचय, संयोजन और प्रायिकता

SBI Clerk Bharti आयु सीमा देखे

एसबीआई क्लर्क भर्ती के अंतर्गत सभी अभ्यर्थियों की आयु कम से कम 20 साल और अधिकतम 28 साल होनी चाहिए | इसके अलावा संबंधित अधिसूचना अधिकारी वेबसाइट पर जल्दी जारी होने वाली है आप वहां से भी इस जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं |

SBI Clerk Bharti 2022

SBI Clerk Bharti – ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

ऐसे सभी इच्छुक उम्मीदवार जो SBI Clerk Recruitment में तथा SBI PO Recruitment के संबंधित आवेदन फॉर्म भरना चाहते हैं उन सभी के लिए संबंधित जानकारी नीचे उपलब्ध कराई गई है :-

  • उम्मीदवारों को ऊपर दिए हुए लिंक पर क्लिक करना है तथा आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है |
  • जैसे ही अभ्यार्थी एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट में मौजूद “कैरियर लिंक” पर क्लिक करेगा |
  • उनके सामने एक नया पृष्ठ दिखाई देगा जहां आवेदन के संबंधी जानकारी उपलब्ध होगी |
  • पृष्ठ में मौजूद “नया पंजीकरण” विकल्प का चयन करें |
  • अब उम्मीदवारों के सामने SBI Clerk Recruitment के संबंधित आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा |
  • यहां उम्मीदवारों को अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरकर आगे बढ़ना है |
  • यह अभ्यर्थियों को अपना हस्ताक्षर, फोटो संबंधी जानकारी अपलोड करनी है |
  • अगले पृष्ठ में अभ्यार्थियों को अपने दस्तावेजों के संबंधित जानकारी को अपलोड करना है |
  • आपके द्वारा अपलोड किए गए सभी दस्तावेज स्पष्ट रूप से दिखाई देना चाहिए |
  • तथा लगने वाले आवेदन शुल्क को आप ऑनलाइन के माध्यम से जमा करें और फार्म को सबमिट करें |
  • एसबीआई क्लर्क भर्ती परीक्षा में आपके द्वारा भुगतान किए गए रसीद को संभाल कर रखना जरूरी है, भविष्य में आवश्यकता पड़ सकती है |

SBI Clerk Bharti (Recruitment) – महत्वपूर्ण लिंक

Results Hindi Home Page LinkClick Here
SBI Clerk Bharti (Recruitment) LinkClick Here
State Bank Of India Official Home PageClick Here
Instagram Joining LinkClick Here

FAQ :- SBI Clerk Recruitment 2025

SBI Clerk Bharti notification कब जारी होगी?

एसबीआई क्लर्क भर्ती के संबंधित अधिसूचना अप्रैल माह में ही जारी होने वाली है |

SBI Clerk Recruitment Application Form कैसे भरे?

SBI Clerk Recruitment Application करने के संबंधित सभी जानकारी इसी आर्टिकल पोस्ट में उपलब्ध कराई गई है |

एसबीआई क्लर्क भर्ती में अभ्यार्थी की आयु सीमा क्या है?

ऐसे उम्मीदवार जिनकी आयु न्यूनतम 20 वर्ष तथा अधिकतम 40 वर्ष तक होनी चाहिए |

SBI Clerk Bharti प्रक्रिया कितने चरण में पूर्ण होता है?

ऐसे उम्मीदवार जो SBI Clerk Bharti प्रक्रिया में आवेदन फॉर्म भर रहे हैं उनको दो परीक्षाओं से होकर गुजरना होगा पहला प्री तथा दूसरा मेंस का परिचय देना होता है |

SBI Clerk Recruitment Exam Pattern क्या है?

एसबीआई क्लर्क भर्ती प्रक्रिया के संबंधित सभी जानकारी तथा SBI Clerk Recruitment Exam Pattern के भी संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई गई है |