WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CSC GAS AGENCY APPLY 2022:- कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से आप जितने भी संचालक हैं उन लोगों के लिए बीपीसीएल सीएससी एलपीजी डिस्ट्रीब्यूशन पॉइंट जोकि 10000 की संख्या में पूरे भारत में खुलने वाली है| इसी के संबंध में 20 मई 2021 शाम 3:00 बजे सीएससी फेसबुक पेज पर डॉक्टर दिनेश त्यागी सीईओ सीएससी तथा मिस्टर संजय कुमार राकेश ED, एलपीजी बीपीसीएल, मिस्टर संतोष कुमार जी के साथ इसके LPG Gas Supply Center On CSC संबंधित पूरी जानकारी दी जाएगी|

CSC GAS AGENCY APPLY

Contents

CSC GAS AGENCY APPLY LPG Gas Supply Center Registration 2022

नमस्कार दोस्तों ! CSC Bharat Mini Gas Agency आज के इस लेख के माध्यम से कॉमन सर्विस सेंटर संचालक को अगर छोटे स्तर पर Gas Cylinder Agency के तौर पर काम करने चाहते हैं वह लोग कैसे CSC GAS AGENCY APPLY 2022  खोलने जो कि उनके एरिया में जो भी बड़े गैस एजेंसी हैं उनके साथ मिलकर आप लोग भी इस कार्य को कर सकते हैं इसके अंतर्गत अपने CSC सेंटर पर भरे हुए गैस सिलेंडर का स्टॉक रख सकते हैं, LPG Gas Supply Center On CSC के संबंधित कार्य कर सकते हैं आज के इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से  CSC open a new gas agency कैसे खोले पूरी जानकारी आपको देने वाला हूं

Eligibility For Bharat Mini Gas Agency

  • CSC Bharat Gas Agency खोलने के लिए ₹1000 की सिक्योरिटी मनी जमा करनी होती है
  • Gas Agency से कॉमन सर्विस सेंटर  CSC की दूरी लगभग 15 किलोमीटर की होनी चाहिए
  • Gas Agency distributor बनने के लिए आपको एक CSC-VLE भी होना जरूरी है
  • कॉमन सर्विस सेंटर LPG Gas Supply Center गैस एजेंसी खोलने के लिए आपके पास 150 वर्ग स्क्वायर फिट का स्पेस होना चाहिए |

LPG VITRAK CHAYAN GAS DEALERSHIP

Villages and towns में LPG Agency distributor की पहुंच हो चुकी है ,ऐसे में लोगों को LPG gas cylinder पहुंचाना फायदे का सौदा हो सकता है । LPG gas cylinder पहुंचाने की प्रक्रिया या LPG gas booking ,Bharat Mini Gas Agency के माध्यम से की जाती है तो ऐसे में यह सबसे ज्यादा और निरंतर रूप से चलने वाला Beneficial business है । तो lpg gas agency लेना आपके लिए लाभकारी बिजनस साबित हो सकता है ।

CSC GAS AGENCY APPLY ?

LPG MINI GAS AGENCY  इस कार्य को करने के लिए आपके पास डिजिटल सेवा पोर्टल की लॉगइन आईडी पासवर्ड होनी चाहिए , गैर CSC-VLE इस कार्य को नहीं कर पाएंगे इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर सेंटर पर किस तरह का वातावरण तैयार करना है नीचे आपको जानकारी मिल जाएगी |

NEW CSC GAS AGENCY APPLY लेने के लिए आपके पास csc जन सेवा केंद्र होना चाहिए क्योंकि सीएससी कॉमन सर्विस सेंटर अपने सभी सीएससी केंद्र संचालकों को बिल्कुल फ्री में Lpg Gas Distributorship देने का एक सुनहरा मौका दे रहा है |

Webinar on Launch of 2000 Bharat Gas Supply Centres through CSC

Mail body text would be: Join us for the launch of 2000 Bharat Gas Supply Centres through CSC on July 14 at 3:00 PM on CSc Facebook Page.

CSC GAS AGENCY APPLY :  Distribution Points, LPG Gas Supply Center On CSC
CSC GAS AGENCY APPLY : Distribution Points, LPG Gas Supply Center On CSC

Benefits of opening CSC GAS AGENCY APPLY

  • अपने csc सेंटर पर ही Ujjwala scheme के नए कनेक्शन दे सकेंगे |
  • CSC VLE गैस सिलेंडर की बुकिंग कर पाएगा |
  • csc सेंटर से ही गैस सिलेंडर रिफिल बुकिंग हो सकेगी |
  •  केंद्र संचालक vle को गैस सिलेंडर बुक करने पर अच्छा कमीशन दिया जाएगा |
  • VLE किसी भी कंपनी के गैस सिलेंडर की रिफिल बुकिंग की रिक्वेस्ट लगा सकता है |

DOCUMENTS REQUIRED

  1. Aadhar Card
  2. Pan Card
  3. Csc id
  4. Bank passbook
  5. E mail ID
  6. mobile number
  7. ₹ 100 stamp paper
  8. Distributor agreement paper

Get CSC GAS AGENCY APPLY Agreement copy

  • सभी CSC VLE जो CSC Gas mini Agency लेना चाहते हैं|
  • उनके लिए यह एग्रीमेंट पेपर डाउनलोड करके तैयार करने होंगे |
  •  एग्रीमेंट पेपर को ध्यान से पढ़ें और सही-सही जानकारी भरें
  • ₹100 का स्टांप पेपर पर आपको यह एग्रीमेंट टाइप करना होगा
  • CSC spv Gas Distributor agreement :- Click Here????
  • CSC spv Gas Distributor Paper :- Click Here ????
CSC GAS AGENCY APPLY
CSC GAS AGENCY APPLY

Bharat Mini CSC GAS AGENCY APPLY COMMISSION LIST

  •  Gas की बुकिंग पर अपने CSC वॉलेट से ₹2 का चार्ज देना होगा
  • उज्ज्वला योजना नया कनेक्शन लेना चाहते हैं तो इसके लिए ₹20 की राशि आपसे ली जाएगी
  • ग्रामीण इलाकों में और कस्बों में Gas सिलेंडर मुहैया कराने
  • उनका वितरण कराने के लिए ₹10 का अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा

CSC mini gas agency Online apply कैसे करे ?

CSC GAS AGENCY REGISTRATION LINK:https://services.csccloud.in/MOP/Default.aspx पर जाए

  • अब स्क्रीन पर दिखाए गए विकल्प में से नए कनेक्शन हेतु अथवा गैस सिलेंडर बुकिंग हेतु
  • GAS AGENCY का चुनाव करे- Indane Gas, Bharat Gas, Hp Gas
  •  ग्राहक की जानकारी भरे व सबमिट करे
  • आपकी प्रक्रिया पूरी हुयी और आपका गैस सिलेंडर अथवा कनेक्शन आवेदन पूर्ण हुआ
  • जल्दी ही आपसे आपकी नजदीकी गैस कंपनी के प्रतिनिधि आपसे संपर्क करेंगे |

 

 

CSC gas agency registration 2022

CSC digital Seva gas :- csc कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से अगर आप चाहते हैं| CSC gas agency registration 2021, एलपीजी गैस एजेंसी डिस्ट्रीब्यूटरशिप के साथ जुड़कर कार्य करना तो आपके पास डिजिटल सेवा पोर्टल की CSC Login लॉगइन आईडी का पासवर्ड होना चाहिए|  इसके लिए आप आवेदन करेंगे |  CSC gas banner, आवेदन करने के उपरांत आपके नजदीकी एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क करना होगा तथा स्टांप पेपर के माध्यम से एक एमओयू साइन होगा |

जिसके अंतर्गत आप अपने कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से एलपीजी रिफिल बुकिंग या फिर LPG गैस डिलीवरी जैसे कार्यों को कर सकते हैं | CSC distributor, Lpg new connection सेसेवा अभी शुरू नहीं हुई है जल्दी यह सेवा भी लाइव हो जाएगी |

CSC gas agency affidavit

LPG gas login CSC :- एलपीजी मिनी गैस एजेंसी से डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने के लिए आपको एक CSC gas agency affidavit, एफिडेविट बनवाना होता है| इसके संबंध में आप अपने Csc distic manager list से संपर्क कर सकते हैं| वहीं अगर आप का एफिडेविट बनकर तैयार हो गया है|

CSC gas agency commission

तो आप अपने नजदीकी किसी भी एलपीजी डिसटीब्यूटरशिप से संपर्क करके इस सेवा को शुरू कर सकते हैं | एफिडेविट कैसे बनाना है संबंधित जानकारी इसी आर्टिकल पोस्ट के ऊपर ऊपरी हिस्से में मिल जाएगा| CSC gas agency banner,

What is the profit in a CSC gas agency?

44 रुपये प्रति सिलेंडर के वितरण मार्जिन को देखते हुए, यह R7 की आय है। 3 लाख प्रति माह। बेचने वाले एक औसत वितरक के लिए, एक महीने में 6-8,000 सिलेंडर का कहना है, एक बार लागतों का लेखा-जोखा रखने के बाद, मुनाफा प्रति माह R1 लाख से अधिक नहीं जुड़ता है।

How many gas agencies are there in India?

मुंबई में पंजीकृत, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड एक प्रमुख भारतीय राज्य के स्वामित्व वाली तेल और गैस कंपनी है। आमतौर पर इंडियनऑयल के रूप में जाना जाने वाला, इंडेन गैस भारत में एक प्रतिष्ठित घरेलू एलपीजी गैस प्रदाता है। उनके पास देश भर में फैले 7000 से अधिक वितरक हैं और ग्राहकों का एक बड़ा डेटाबेस है।

How does a csc gas agency work?

HP GAS distributorship स्थापित करने की प्रक्रिया अखबारों में खुले विज्ञापन जारी करने के साथ शुरू होती है, जिसमें एचपीसीएल ने एचपी जीएएस एजेंसियों को स्थापित करने का प्रस्ताव दिया है।