WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

UP Police SI Daroga Bharti 2025 : पैसे सभी उम्मीदवार यूपी पुलिस दरोगा में भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भरना चाहते हैं उन लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही है ऐसा इसलिए क्योंकि UPSI Bharti 2025 kab aayegi के संबंध ऑफिशल नोटिफिकेशन को जारी कर दिया गया है | उत्तर प्रदेश सब इंस्पेक्टर पुलिस की भर्ती का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं एक नई अपडेट (UPPRPB) ऑफिशल वेबसाइट पर जारी किया गया है |

यूपीएसआई नई भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन के अनुसार इस बार 4543 खाली पदों पर अप पुलिस दरोगा की भर्ती की जाएगी | उत्तर प्रदेश राज्य के अंतर्गत पुलिस की नई भर्ती में अगर आप भी दरोगा बनना चाहते हैं तो आप लोगों को बस कुछ दिनों का इंतजार करना है |

UP Police SI Daroga Bharti 2025

क्योंकि यूपीएसआई आधिकारिक वेबसाइट और ट्विटर हैंडल से आधिकारिक तौर पर वैकेंसी की शर्ट नोटिफिकेशन जारी की गई है नीचे हम UP Police SI Eligibility और आवेदन फॉर्म भरने के साथ ही सभी महत्वपूर्ण जानकारी की अपडेट देने जा रहे हैं |

Contents

UP Police SI Daroga Bharti 2025

यूपी पुलिस ने पहले की पूरे राज्य में सब इंस्पेक्टर के पदों के लिए 4543 खाली पदों के लिए नई वैकेंसी की संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर दिया है | उत्तर प्रदेश भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने 11 अगस्त 2025 कोई अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से UP पुलिस SI नोटिफिकेशन 2025 यानी दरोगा भर्ती के संबंधित जानकारी उपलब्ध करवाई है |

कुछ दिन पहले ही हमने आपको रिजल्ट हिंदी दो साइट पर यूपी पुलिस OTR रजिस्ट्रेशन कैसे करना है आपको जानकारी दे रखा है | फिलहाल अभी तक 2.5 लाख से ज्यादा उम्मीदवार OTR रजिस्ट्रेशन कंप्लीट कर लिया है इसलिए आप भी समय रहते अपना पंजीकरण कर लें |

UP Police SI Notification 2025

यूपी पुलिस द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार सिविल, प्लाटून कमांडर (आर्म्ड पुलिस) और महिला बटालियन में SI/प्लाटून कमांडर भर्ती के संबंध में जल्द ही आधिकारिक नोटिफिकेशन का पीडीएफ इसी हफ्ते के आखिरी तारीख में http://www.uppbpb.gov.in/ आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज किया जाएगा | जहां पुलिस भर्ती 2025 के संबंधित परीक्षा पैटर्न, फिजिकल डिटेल्स, चयन प्रक्रिया आदि की जानकारी शामिल होगी |

UP Police SI Notification 2025

UP SI भर्ती 2025 – Overview

विवरणजानकारी
भर्ती बोर्डउत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB)
पद का नामसब-इंस्पेक्टर
कुल पद4543
आवेदन तिथिजल्द जारी होगी
शैक्षिक योग्यतास्नातक
आयु सीमा21 से 28 वर्ष
आवेदन शुल्क₹400
वेतनमान₹9300 – ₹34800
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा, PST, कंप्यूटर/स्किल टेस्ट, मेडिकल परीक्षा
आधिकारिक वेबसाइटwww.uppbpb.gov.in

UP Police SI Daroga Recruitment 2025 Important Dates

इवेंटतारीख
OTR रजिस्ट्रेशन शुरू31 जुलाई 2025 से
नोटिफिकेशन जारीअगस्त 2025 का दूसरा सप्ताह
आवेदन शुरूअगस्त 2025 का दूसरा सप्ताह
आवेदन समाप्त

UP Police Daroga Vacancy 2025 Posts Details

पद का नामरिक्तियां
SI सिविल पुलिस4242
SI सिविल पुलिस (महिला)106
प्लाटून कमांडर/आर्म्ड पुलिस SI135
SI/प्लाटून कमांडर (स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स)60
कुल4543

UP Police SI Daroga Bharti 2025 Eligibility Criteria

यूपी पुलिस दरोगा भर्ती 2025 में पात्रता मापदंड के निम्नलिखित जानकारी नीचे दी गई है:

  • एजुकेशन के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए |
  • आयु सीमा के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष रखी गई है |

UP Police SI Daroga Bharti 2025 Application Process

  • यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2025 के अंतर्गत आवेदन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले www.uppbpb.gov.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाना चाहिए |
  • जहां पहले से चल रहा हैNew OTR Registration पंजीकरण प्रक्रिया के अंतर्गत आवश्यक जानकारी भरकर अपना रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करें |
  • अगर आपने पहले से ही अपना OTR Registration कर लिया है तो, तब आपको केवल वैकेंसी लाइव होने के उपरांत OTR Login करके अपना आवेदन कंप्लीट करना होगा |
  • अगले प्रक्रिया में उम्मीदवारों को लगने वाले आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से जमा करना होगा |
  • तत्पश्चात उम्मीदवारों को आवेदन की अगली प्रक्रिया में भरे गए आवेदन फार्म के सभी विवरण की जांच करनी होगी |
  • इस तरह से आप भी बड़े ही आसानी से UP Police SI Daroga Bharti 2025 Application Process का उपयोग करके आवेदन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं |
  • अंत में उम्मीदवारों को भरे गए आवेदन फार्म का प्रिंट आउट संभाल कर रखना चाहिए |

UP Daroga Bharti 2025 Selection Process

  1. लिखित परीक्षा
  2. दस्तावेज़ सत्यापन और PST
  3. कंप्यूटर टाइपिंग और शॉर्टहैंड टेस्ट
  4. मेडिकल परीक्षा
  5. चरित्र सत्यापन

यूपी सब-इंस्पेक्टर भर्ती 2025 परीक्षा पैटर्न

  • कुल 4 सेक्शन, प्रत्येक में 40 प्रश्न
  • हर सही उत्तर पर 2.5 अंक
  • कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं
  • परीक्षा अवधि: 2 घंटे
  • न्यूनतम योग्यता: प्रत्येक विषय में 35% और कुल 50% अंक
विषयप्रश्नअंक
सामान्य हिंदी40100
बेसिक लॉ/संविधान/सामान्य ज्ञान40100
संख्यात्मक व मानसिक क्षमता40100
मानसिक योग्यता/IQ/तार्किक क्षमता40100
कुल160400

यूपी पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती 2025 शारीरिक मानक (PST)

श्रेणीऊँचाईसीना
पुरुष (Gen/OBC/SC)168 सेमी79-84 सेमी (5 सेमी विस्तार)
पुरुष (ST)160 सेमी77-82 सेमी (5 सेमी विस्तार)
महिला (Gen/OBC/SC)152 सेमीN/A
महिला (ST)147 सेमीN/A

तिरिक्त:

  • महिला न्यूनतम वजन: 40 किग्रा
  • पुरुष न्यूनतम सीना विस्तार: 5 सेमी

UPSI Bharti 2025 Physical Efficiency Test (PMT)

लिंगदूरीसमय
पुरुष4.8 किमी28 मिनट
महिला2.4 किमी16 मिनट

वेतनमान

₹9300 – ₹34800 (UP पुलिस SI का पद प्रतिष्ठित और सम्मानित है)

FAQ: UP Police SI Daroga Bharti 2025

UP पुलिस SI नोटिफिकेशन 2025 कब जारी होगा?

आधिकारिक नोटिफिकेशन अगस्त 2025 के दूसरे सप्ताह में जारी होने की संभावना है।

UP पुलिस SI भर्ती 2025 के लिए शैक्षिक योग्यता क्या है?

उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री होनी चाहिए।

UP पुलिस SI भर्ती में चयन प्रक्रिया क्या है?

चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, दस्तावेज़ सत्यापन, शारीरिक मानक परीक्षण (PST), कंप्यूटर/स्किल टेस्ट, मेडिकल परीक्षा और चरित्र सत्यापन शामिल हैं।