WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

UP Police OTR Registration 2025: 30 हजार नई पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू

UP Police OTR Registration 2025 UPPRPB – नमस्कार दोस्तों! कैसे हो आप सब? आज हम आपसे एक बड़ी काम की खबर शेयर करने वाले हैं, खासकर उनके लिए जो UP Police में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं। अगर आप भी उत्तर प्रदेश पुलिस की नई वैकेंसी में अपना पंजीकरण करना चाहते हैं तो उससे पहले OTR पंजीकरण करना जरूरी है |

इसलिए हम आपको इस आर्टिकल में उत्तर प्रदेश पुलिस की अगली और नई वैकेंसी में अपना पंजीकरण करना चाहते हैं या आने वाले किसी भी वैकेंसी में आवेदन फॉर्म भरना चाहते हैं तो आपको UP Police OTR Registration 2025 को समय रहते भर लेना चाहिए | हम रिजल्ट हिंदी की ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से OTR यानी UP Police OTR Registration 2025 करने की पूरी प्रक्रिया आपको बताने जा रहे हैं |

UP Police OTR Registration 2025

ऐसा इसलिए क्योंकि उत्तर प्रदेश पुलिस की ऑफिशल वेबसाइट पर जारी किए गए आती सूचनाओं के अनुसार उम्मीदवारों को अब एक बार ही अपना ओटीआर रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके बाद भविष्य में किसी भी तरक्की पुलिस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए सारी डिटेल ओटीआर रजिस्ट्रेशन से उपलब्ध हो जाएगी |

जिसमें उम्मीदवारों को अपना पासपोर्ट साइज फोटो डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद दोबारा किसी भी अप पुलिस द्वारा जारी किए गए वैकेंसी में रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता नहीं होगी |

तो भाई, अगर तुम Constable, Sub Inspector, ASI, Computer Operator/Programmer या पुलिस की किसी भी नई भर्ती में अप्लाई करना चाहते हो, तो सबसे पहले ये OTR करना जरूरी है। और हां, ये काम शुरू हो चुका है 31 जुलाई 2025 से, तो देर मत करो, वरना बाद में पछताओगे।

UP Police OTR Registration 2025 – ज़रूरी जानकारी

ये OTR करना फ्री है, मतलब कोई पैसा नहीं लगेगा। बस एक बार अपनी जानकारी डालो और बाद में जब भी यूपी पुलिस की कोई भर्ती आए, तुम्हारा फॉर्म जल्दी भर जाएगा। उम्र, योग्यता और सैलरी हर पद के हिसाब से अलग है, तो नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ना।

डिटेलजानकारी
भर्ती का नामयूपी पुलिस वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) 2025
कौन-कौन पद शामिलConstable, SI, ASI, Computer Operator, Programmer और अन्य नई भर्तियां
कुल पदVacancy-wise अलग-अलग
नोटिफिकेशन डेटजुलाई 2025
फॉर्म शुरू31 जुलाई 2025
लास्ट डेटजल्द अपडेट होगी
फीसGen/OBC/EWS – ₹0, SC/ST – ₹0
पेमेंट मोडDebit Card, Credit Card, Net Banking, E-Challan
उम्र सीमापद के हिसाब से अलग-अलग
योग्यतापोस्ट के हिसाब से
सैलरीपोस्ट के हिसाब से
सिलेक्शन प्रोसेसलिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

UP Police OTR Online Registration Application Form 2025 Link

यूपी पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in खोलो

UP Police OTR Registration 2025 Apply Online करने के फायदे

  • एक बार डिटेल भर दो, बार-बार लिखने की झंझट खत्म।
  • डॉक्यूमेंट एक बार अपलोड, फिर अगली बार सीधे लग जाएंगे।
  • इंटरनेट पर कभी भी, कहीं भी लॉगिन करके चेक कर सकते हो।
  • नया फॉर्म भरते समय ऑटोमेटिक डिटेल आ जाएगी — टाइम और मेहनत दोनों बचेंगे।

UP Police OTR Registration 2025 Apply Step

  • सबसे पहले यूपी पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in खोलो।
UP Police OTR Registration 2025 Apply Step
  • वहां OTR 2025 वाला लिंक ढूंढो और क्लिक करो।
  • अपनी बेसिक डिटेल भरो – नाम, जन्मतिथि, मोबाइल, ईमेल।
  • फोटो और ज़रूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करो।
  • सबमिट करने से पहले अच्छे से चेक कर लो।
  • फॉर्म सबमिट करके प्रिंट आउट ले लो – काम खत्म।

महत्वपूर्ण लिंक – UP Police OTR 2025

लिंक का नामलिंक
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशनयहाँ क्लिक करें
आधार से लॉगिनयहाँ क्लिक करें
डिजीलॉकर से लॉगिनयहाँ क्लिक करें
नोटिफिकेशन डाउनलोडयहाँ क्लिक करें
ऑफिशियल वेबसाइटयहाँ क्लिक करें

UP Police OTR 2025 क्या है?

भाई, ये एक बार का रजिस्ट्रेशन सिस्टम है। मतलब एक बार अपनी डिटेल और डॉक्यूमेंट अपलोड कर दो, फिर जब भी यूपी पुलिस में कोई नई भर्ती आएगी, तुम्हारा फॉर्म जल्दी-जल्दी भर जाएगा, बार-बार सबकुछ टाइप करने की जरूरत नहीं।

क्या UP Police OTR 2025 के लिए कोई फीस है?

नहीं जी, ये बिलकुल फ्री है। चाहे आप किसी भी कैटेगरी में हो, OTR करने के लिए एक भी पैसा नहीं देना पड़ेगा।