WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Kisan Tar Fencing yojana 2025: नमस्कार किसान भाइयों अब आपके फसलों के नुकसान को बचाने के लिए सरकार द्वारा तार फेंसिंग योजना की शुरुआत हो चुकी है | इसलिए हम आज के इस आर्टिकल के माध्यम से किसान तारबंदी योजना 2025 के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं | जिसके माध्यम से आप अपने खेतों के चारों तरफ तारबंदी कराकर आवारा पशुओं से अपने खेत को और अपने खेत के फसलों को सुरक्षित रख सकते हैं |

Kisan Tar Fencing yojana 2025

किस तार फेंसिंग योजना के अंतर्गत किसान भाइयों को 50% की सब्सिडी मिलेगी | ऐसे में हम आपको इस आर्टिकल के संबंधित योजना का लाभ योजना में आवेदन कैसे करें तथा मिलने वाली पूरी जानकारी आप तक पहुंचाने जा रहे हैं | इसलिए हम आपसे गुजारिश करेंगे कि आप लोग किसान तारबंदी सब्सिडी योजना लाभ प्राप्त करने हेतु इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़े |

Kisan Tarbandi Subsidy Yojana 2025 – Overview

बिंदुविवरण
योजना का नामकिसान तारबंदी सब्सिडी योजना 2025
उद्देश्यफसलों को आवारा पशुओं से बचाने के लिए खेतों की तारबंदी में सहायता
सब्सिडी दर50% से 80% तक की सब्सिडी (राज्य अनुसार भिन्न)
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के लघु और सीमांत किसान
मुख्य लाभखेत की सुरक्षा, फसल बचाव, सरकारी आर्थिक सहायता
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन पंजीकरण + कृषि विभाग कार्यालय में फॉर्म जमा
जरूरी दस्तावेजआधार कार्ड, खतौनी, जमीन का नक्शा, मोबाइल नंबर, किसान पंजीकरण संख्या, बैंक पासबुक, फोटो, पहचान पत्र
पात्रता मानदंडयूपी का निवासी, लघु किसान, कृषि भूमि होना अनिवार्य, खेत की फसल की तस्वीर
आवेदन कहां करेंयूपी एग्रीकल्चर पोर्टल (पंजीकरण), फिर कृषि कार्यालय में आवेदन जमा करें
सहायता / संपर्कनजदीकी कृषि कार्यालय से संपर्क करें

Tar Fencing yojana 2025 क्यों जरूरी

तार फेंसिंग योजना या तारबंदी सब्सिडी योजना को ऐसे सभी किसानों को दिया जाएगा जिनके फसल आवारा पशुओं द्वारा नुकसान कर दिए जाते हैं | यानी आप अपने खेतों को चारों तरफ से तारबंदी कर कर उसे सुरक्षित कर सकते हैं | इसके लिए सरकार द्वारा आपको 80% की सब्सिडी जा रही है |

इसके लिए बस आपको ऑनलाइन आवेदन करने होंगे जहां आपको अपने खसरा खतौनी और अन्य जानकारी देकर की सूचना का लाभ उठाया जा सकता है | योजना का लाभ मिलने के उपरांत आप अपने खेतों को चारों तरफ तारबंदी करके सुरक्षित कर सकते हैं |

Tar Fencing yojana 2025 – किसान तारबंदी सब्सिडी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

ऐसे में अगर आप भी तार फेंसिंग योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास यह जरूरी दस्तावेज होने चाहिए जिनकी जानकारी हमने नीचे दी है:

  • खतौनी में मौजूद किसान का आधार कार्ड
  • जमीन की नकल कॉपी या खसरा–खतोनी
  • जमीन का नक्शा
  • मोबाइल नंबर
  • किसान पंजीकरण संख्या
  • बैंक खाता पासबुक
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो
  • किसान का पहचान पत्र

तार फेंसिंग योजना 2025 के लिए सब्सिडी हेतु पात्रता

तार फेंसिंग योजना या तार बंदी सब्सिडी योजना मैं ऑनलाइन आवेदन के लिए किसानों का पात्रता मापदंड क्या होगा नीचे देखें:

  • आवेदन करने वाले किसान का निवास स्थान उत्तर प्रदेश में होना चाहिए |
  • आवेदक एक लघु किसान की श्रेणी में आना चाहिए |
  • कृषि हेतु जमीन होनी अनिवार्य है |
  • तथा कृषि वाले जमीन पर फसलों के साथ तस्वीर होना चाहिए |
  • तारबंदी सब्सिडी योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन को खुद से ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा |
  • आवेदन करने वाले किसान को किसान फेसिंग योजना 2025 का लाभ दिया जाएगा |

किसान तारबंदी सब्सिडी योजना 2025 के लिए आवेदन कैसे करें – (Tar Fencing yojana Apply 2025)

नीचे हम आपको योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है इसके संबंधित जानकारी विस्तार पूर्वक दे रहे हैं:

अगर आप भी सरकार द्वारा मिलने वाली तार के Tar Fencing yojana में आवेदन करना चाहते हैं या तारबंदी योजना का लाभ उठाना चाहते हैं | आपका भी पास यूपी एग्रीकल्चर पोर्टल पर आपका किसान पंजीकरण होना अनिवार्य है तत्पश्चात किसान पंजीकरण की दस्तावेज के साथ आपको अपने नजदीकी कृषि कार्यालय में जाना होगा |

जहां तार फेंसिंग आवेदन फॉर्म जमा करना होगा | साथ में संबंधित जरूरी दस्तावेज भी आपके लगते होंगे | तत्पश्चात आपके द्वारा जमा किए गए तार फेंसिंग आवेदन फार्म को कुछ दिनों बाद सब कुछ सही रहा तो | तारबंदी सब्सिडी बना के अंतर्गत आपको उसका लाभ दिया जाएगा | अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी कृषि कार्यालय में जाकर संबंधित जानकारी को प्राप्त की जा सकती है |

किसान तार फेंसिंग योजना 2025 – अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

किसान तारबंदी योजना 2025 का मुख्य उद्देश्य क्या है?

इस योजना का उद्देश्य किसानों की फसल को आवारा पशुओं से बचाने के लिए खेतों की चारों ओर तारबंदी करने हेतु वित्तीय सहायता (सब्सिडी) प्रदान करना है, जिससे उनकी फसल सुरक्षित रह सके और नुकसान से बचाव हो।

इस योजना के तहत कितनी सब्सिडी मिलती है और कौन पात्र है?

किसान को 50% से लेकर 80% तक सब्सिडी मिल सकती है। उत्तर प्रदेश के छोटे और सीमांत किसान, जिनके पास अपनी कृषि भूमि है और जो किसान पंजीकरण करवा चुके हैं, वे इस योजना के लिए पात्र हैं। समूह में फेंसिंग करने पर 60% से 70% तक सब्सिडी मिल सकती है।

योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

पहले किसान को यूपी एग्रीकल्चर पोर्टल (http://upagriculture.com) पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद जरूरी दस्तावेजों के साथ नजदीकी कृषि कार्यालय में जाकर आवेदन फॉर्म जमा करना होगा। वहाँ से प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।

किसान तारबंदी योजना 2025 – महत्वपूर्ण लिंक

लिंक का प्रकारलिंक विवरण
आधिकारिक पोर्टलUP Agriculture Portal (upagriculture.com)
ऑनलाइन किसान पंजीकरणकिसान पंजीकरण लिंक
नजदीकी कृषि विभाग संपर्कजिला कृषि कार्यालय सूची
Results Hindi homehttps://resultshindi.com/