WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Railone App Registration kaise kare 2025: आज के इस आर्टिकल के माध्यम से भारतीय रेलवे द्वारा जारी किए गए “Rail One App” रेलवन मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में हम जानकारी देने जा रहे हैं | जी हां! रेल मंत्री द्वारा यात्रियों की सुविधाओं को और आसान बनाते हुए 1 जुलाई 2025 को एक और नया मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च किया गया है जिसका नाम रेल वन है | इस नई रेल वन एप्लीकेशन की मदद से यात्री अपने मोबाइल से ही रेल टिकट बुकिंग सुविधा का लाभ ले सकते हैं |

Railone App Registration kaise kare 2025

वही इस न्यू मोबाइल एप्लीकेशन में आप रिजर्व टिकट और उन रिजल्ट टिकट या फिर प्लेटफार्म टिकट की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं | इस एप्लीकेशन के अंतर्गत R-Wallet और बायोमेट्रिक लॉगिन के बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं | आई रेल वन एप्लीकेशन में रजिस्ट्रेशन अथवा आईडी क्रिएशन के साथ ही लोगों और बुकिंग के संबंधित सभी प्रक्रियाओं की जानकारी प्राप्त करते हैं |

अगर आपके भी मन में यह सवाल आता है की Railone Ki Id Kaise Banaye तो इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पड़ेगा जहां हम रेल वन एप्लीकेशन के मुख्य उद्देश्यों के साथ ही मिलने वाली सभी सेवाएं और रेल वन आईडी बनाने की पूरी प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से बताने जा रहे हैं | इस Railone एप्लीकेशन में फर्स्ट टाइम आईडी बनाने के लिए आधार कार्डऑथेंटिकेशन और अन्य जरूरी जानकारी आपके पास होनी चाहिए |

Contents

Railone App Registration kaise kare 2025 : ओवरव्यू

डिपार्मेंटCentre for Railway Information Systems
मोबाइल एप्लीकेशन का नामRailOne
लॉन्च की तिथि1 जुलाई 2025
डाउनलोड प्लेटफार्मAndroid (Play Store), iOS (App Store)
रेल-वन एप्लीकेशन सेवाएंPNR ट्रैकिंग, ट्रेन स्टेटस,टिकट बुकिंग, Rail Madad, E-Catering
Login के ऑप्शनmPIN, बायोमेट्रिक,
रजिस्ट्रेशन शुल्कFree

Railone App आखिरकार क्या है? जाने

अगर आप भी खुद से भारतीय रेलवे द्वारा टिकट बुक करते हैं तो आपको पता होगा कि इससे पहले आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट, UTS, और Rail Madad जैसे अलग-अलग एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप भारतीय रेलवे की सेवाओं का लाभ लेते थे |

परंतु भारतीय रेलवे द्वारा एक ही एप्लीकेशन में इन सभी सेवाओं को मर्ज कर दिया गया है | जिसका नाम है Railone App जिसमें टिकट बुकिंग, PNR ट्रैकिंग, ट्रेन स्टेटस, Rail Madad, E-Catering आप जैसी तमाम सेवाओं का लाभ ले सकते हैं |

इसके अलावा ट्रेन की सही लोकेशन को ट्रैक कर सकते हैं पीएनआर स्टेटस देख सकते हैं अपने खाने का भी ऑर्डर इस एप्लीकेशन की मदद से लगा सकते हैं | वहीं अन्य एप्लीकेशन की तुलना में इस एप्लीकेशन के अंदर आपको कोई भी विज्ञापन नहीं देखने पड़ेंगे | साथ ही Railone एप्लीकेशन में पंजीकरण करने की पूरी प्रक्रिया हम आपको बताने जा रहे हैं |

Railone मोबाइल app की बेहतरीन फीचर्स

  • घर बैठे मोबाइल से रेलवे रिजर्वेशन सीट बुक कर सकते हैं |
  • लोकल यात्रा के लिए जनरल टिकट तुरंत बुक कर सकते हैं |
  • किसी भी ट्रेन की लाइव लोकेशन ट्रेन नंबर से पता कर सकते हैं |
  • रेलवे स्टेशन पर एंट्री के लिए प्लेटफार्म टिकट बुक कर सकते हैं |
  • अपने टिकट की PNR स्थिति का पता लगा सकते हैं |
  • ट्रेन में यात्रा के दौरान खाना ऑर्डर कर सकते हैं |
  • यात्रा के दौरान कोई असुविधा के लिए शिकायत दर्ज कर सकते हैं |

Railone App Registration kaise kare 2025 – रेल वन की आईडी बनाने की प्रक्रिया

नीचे हम काफी सरल तरीके से आपको बताएंगे कि आप कैसे रेल वन एप डाउनलोड करने के साथ ही उसे पर रजिस्ट्रेशन अथवा Railone App Ki Id क्रिएट करने की पूरी प्रक्रिया बताने जा रहे हैं:

  • सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर या आईआरसीटीसी की ऑफिशल वेबसाइट से ‘Railone App ‘ को डाउनलोड करना होगा |
RailOne
  • Railone App Login करने के विकल्प पर जाना होगा |
qSdN zF9BaX BX2R8wBm54fJEyKJSa429y9q85JtpggfenguHgXXEAUS2wzF13HAkA=w2560 h1440 rw
  • लोगों वाले पृष्ठ पर कंटिन्यू विकल्प का चयन करके आगे बढ़ना होगा |
Railone New User Registration
  • तत्पश्चात आपको Railone New User Registration वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा |
hcTScNhFzOp w1UXPxFjM2NRwXOk0eUHIeZf7q4tHlu0XOktEX9XNEqnZlJT7roFjJs=w2560 h1440 rw
  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा | मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी ऑथेंटिकेशन के साथ करना होगा |
  • आपका आधार कार्ड में दर्ज नाम को ही दर्ज करना है तथा ईमेल आईडी भी दर्ज करें |
  • अगले स्टेप में आपको एक यूनिक आईडी बनाएं और स्ट्रांगस्ट्रांग पासवर्ड सेट करें |
  • नीचे मौजूद कैप्चा कोड भर और टर्म एंड कंडीशन को फिक्स करें |
  • लॉगिन PIN सेट जो की चार या छह अंकों का mPin बनाना होगा |
  • इन प्रक्रियाओं का इस्तेमाल करके Rail One App Registration प्रक्रिया को कंप्लीट की जा सकती है |

Railone Ki Id क्रिएट करने के उपरांत एप्लीकेशन में मिलने वाली रेलवे टिकट बुकिंग अथवा अन्य सेवाओं के संबंध लाभ उठाया जा सकता है |

हमने क्या सीखा-

Railone App Registration kaise kare 2025 इसके अलावा मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करने की प्रक्रिया तथा भारतीय रेलवे द्वारा अपने यात्रियों को घर बैठे या यात्रा करते समय मोबाइल पर ही डिजिटल सुविधा प्रदान करने की व्यवस्था देना है |

वही मोबाइल में आप रेल वन एप्लीकेशन के जरिए भारतीय मिलने वाली सभी डिजिटल सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं |

हमने आपको इस Railone App Registration kaise kare 2025 आर्टिकल में इस एप्लीकेशन को संचालित अथवा रेल वन ऐप को डाउनलोड या पंजीकरण, लॉगिन और मुख्य सेवाओं का उपयोग करने के बारे में जानकारी बताइए | ऐसे में अगर आप भी Railone Ki Id Kaise Banaye जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए लेख को कंप्लीट रूप से पढ़ें |

FAQ’s ~ Railone App Registration kaise kare 2025

भारतीय रेलवे का Railone App इस्तेमाल करना मुफ्त है?

जी हां! बिल्कुल Railone App गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं |

क्या तत्काल रेलवे टिकट Railone App से हो सकता है?

जी हां! अपने Railone Ki Id से लॉगिन करके रेल वन अप में तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं |

Railone App से ऑनलाइन शिकायत की जा सकती है?

जी हां! बिल्कुल Railone एप्लीकेशन की मदद से भारतीय रेलवे से संबंधित कोई भी समस्या का शिकायत कर सकते हैं |

Railone Login mPin भूल जाने पर क्या करें?

Railone एप्लीकेशन पर लोगों से पहले फॉरगेट Pin पर क्लिक करके नया Mpin क्रिएट कर सकते हैं |